हाइलाइट्स:
संजय राउत ने अमेठी से स्मृति ईरानी की हार का दावा किया।
कहा- स्मृति ईरानी राहुल गांधी के पीए से चुनाव हारने वाली हैं।
मुंबई, महाराष्ट्र। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी केएल शर्मा (Kishori Lal Sharma) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का पीए बताया। अमेठी से राहुल गांधी के चुनाव ना लड़ने के सवाल का जवाब देते हुए, संजय राउत ने स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की अमेठी से हार का भी दावा किया।
Sanjay Raut ने अमेठी लोकसभा सीट पर Smriti Irani और किशोरी लाल शर्मा की टक्कर के बारे में कहा- “मुझे स्मृति ईरानी पर बहुत दया आती है कि वे राहुल गांधी के पीए से हारने वाली हैं। ये बहुत ही सोच समझकर लिया हुआ निर्णय है... के.एल. शर्मा बहुत ही जमीनी कार्यकर्ता हैं... कांग्रेस पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता इस बार स्मृति ईरानी को परास्त करेगा।” इसके संजय राउत ने बीजेपी पर सवाल उठाए कि उनका कांग्रेस के निर्णयों से क्या लेना-देना है। संजय राउत ने कहा - “अमेठी से पहले और भी लोगों ने चुनाव लड़ा है जो गांधी परिवार के बहुत ही करीब रहे... भाजपा को क्या पड़ी है कि कौन कहां से चुनाव लड़े?" इसी के साथ उन्होंने अमेठी से केएल शर्मा की जीत और सिटिंग एमपी स्मृति ईरानी की हार का दावा किया।
अमेठी लोकसभी सीट पर 20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में मतदान होना है। यहां भारतीय जनता पार्टी की स्मृति ईरानी का मुकाबला कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा से होगा, जो लंबे समय से गांधी परिवार के वफादार माने जाते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।