सुप्रिया सुले की टिप्पणी पर संजय राउत का बयान Raj Express
महाराष्ट्र

सुप्रिया सुले की टिप्पणी पर संजय राउत का बयान- हम एक हैं, एक या दो सीटों के लिए हमारे बीच कोई तनाव नहीं होगा

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, अगर सुप्रिया सुले ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी, तो मैं इसका स्वागत करता हूं।

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का बयान

  • लोगों के मन में जो डर पैदा किया जा रहा है ये राजनीति है: संजय राउत

  • संजय राउत ने कहा, मैं सुप्रिया सुले के सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा का स्वागत करता हूं

महाराष्‍ट्र, भारत। महाराष्‍ट्र के मुंबई में शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) का ताजा बयान सामने आया है। इस दौरान उन्‍होंने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले के बयान पर अपनी टिप्‍पणी दी है।

हम एक हैं और हमारी एकता ही हमारी ताकत है :

दरअसल, साल 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता सुप्रिया सुले की टिप्पणी पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में शिवसेना सांसद राउत संजय ने अपनी प्रतिक्रिया में यह कहा है कि, ''अगर सुप्रिया सुले ने कहा है कि महा विकास अघाड़ी के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की जाएगी, तो मैं इसका स्वागत करता हूं। हम एक हैं, और हमारी एकता ही हमारी ताकत है। एक या दो सीटों के लिए हमारे बीच कोई तनाव नहीं होगा।"

असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर संजय राउत का बयान :

इसके अलावा शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत की ओर स AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा है, "लोगों के मन में जो डर पैदा किया जा रहा है ये राजनीति है। अयोध्या में राम मंदिर जरूर बना है लेकिन उसका मतलब ये नहीं है कि कोई किसी और धार्मिक स्थान पर जाकर कब्जा करेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT