महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी शहर में दो मंजिला इमारत गिरने से हुए हादसे के बाद से राहत एवं बचाव कार्य अभी तक चल रहा है।
हादसे में अब तक 5 लोगों की मृत्यु :
दरअसल, हादसा बीते दिन शनिवार को दोपहर में हुआ था, यहां दो मंजिला इमारत ढहने से इसके मलबे में कई लोग दब गए थे, अभी तक 5 लोगों की मृत्यु होने की खबर है, यह आंकड़ा ओर भी बढ़ सकता है। तो वहीं, भिवंडी हादसे पर NDRF कमांडर दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''हमारी चार टीमें यहां काम कर रही हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना है। अब तक 10 लोगों को निकाला गया है, जिसमें से 5 की मृत्यु हो गई है। दो से तीन व्यक्तियों के अब भी फंसे होने की आशंका है।''
महाराष्ट्र सरकार ने किए मुआवजा का ऐलान :
भिवंडी हादसे के बाद राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा देर शाम घटनास्थल भी पहुंचे थे। इसके अलावा महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया और कहा है कि, घायलों के इलाज का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगी।
मामले में बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज :
एसीपी भिवंडी किशोर खैरनारे के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, यह इमारत 14 साल पुरानी इमारत है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम का बचाव अभियान जारी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद ठाणे पुलिस ने एक्शन लेते हुए इस मामले में बिल्डर इंद्रपाल पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है और आईपीसी की धारा 304 (2), 337, 338 और 42 के तहत मामला भी दर्ज किया।
इसके अलावा ठाणे महानगरपालिका (TMC) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि, इमारत के भूतल और पहली मंजिल पर गोदाम थे। ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे। साथ ही कई मजदूर इमारत के भूतल पर काम करते थे। जब ढांचा गिरा तो कुछ मजदूर भूतल पर मौजूद थे। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मलबे से दो शव बरामद किए। उनकी जिसकी उम्र 35 साल से 40 साल के बीच बताई जा रही है। हालांकि, शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।