हाइलाइट्स
प्रिया सिंह पर पुलिस वालों द्वारा बनाया जा रहा दबाव।
पीएम और सीएम पर है पूरा भरोसा।
पीड़िता प्रिया सिंह ने कहा - मुझे बस न्याय चाहिए और कुछ नहीं।
Maharashtra Priya Singh Case : कल रात कुछ पुलिसकर्मी आए थे। वे मुझसे किसी चीज़ (दस्तावेज) पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। ये शब्द है पीड़िता प्रिया सिंह के। जिसके प्रेमी अश्वजीत अनिल गायकवाड़ ने अपने दोस्तों के संग अपनी प्रेमिका प्रिया सिंह को अपनी एसयूवी के नीचे कुचलने का प्रयास किया था। प्रिया सिंह ने रविवार को मीडिया को बताया कि, मेरे पास कोई वकील नहीं था। न ही मेरे परिवार से कोई था। पुलिस वाले मुझ पर दबाव डाल रहे थे हस्ताक्षर के लिए।
मुझे बस न्याय चाहिए... - प्रिया सिंह
पीड़िता प्रिया सिंह ने आगे मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, कल रात कुछ पुलिस वाले आए थे। वे मुझसे किसी चीज़ (दस्तावेज) पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। मैंने मना कर दिया क्योंकि मेरे पास कोई वकील नहीं था. न ही मेरे परिवार से कोई था। वे मुझ पर दबाव डाल रहे थे, कह रहे थे कि जो होगा वह होगा कल, अभी हस्ताक्षर करना। जब मैंने हस्ताक्षर नहीं किए तो वे नाराज हो गए और चले गए... मुझे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर बहुत भरोसा है। मुझे बस न्याय चाहिए।
सीपी ठाणे के जय जीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, अश्वजीत अनिल मामले में डीसीपी जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें अश्वजीत अनिल गायकवाड़ और अन्य को आरोपी बनाया गया है। सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
अश्वजीत अनिल गायकवाड़ मामले पर डीसीपी जोन 5 अमरसिंह जाधव ने कहा, आईपीसी की धारा 279, 338, 323, 504, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्राथमिक जांच की गई है।" स्थानीय पुलिस अधिकारी... आज एक एसआईटी का गठन किया गया है... हम जांच कर रहे हैं और सभी गवाहों से पूछताछ कर रहे हैं... हमने अब तक 3 बयान दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।