हाइलाइट्स
अनुज थापन मौत की CBI जांच करने के लिए अनुज की माँ ने दायर की याचिका।
याचिका में की सलमान खान के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग।
Demand for CBI Investigation into Anuj Thapan Death Case : मुंबई, महाराष्ट्र। अनुज थापन के परिवार के वकीलों द्वारा Anuj Thapan की मौत की सीबीआई जांच की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में एक याचिका दायर की गई है। परिजन अनुज थापन के पार्थिव शरीर को जेजे अस्पताल से उनके पैतृक गांव सुखचैन, पंजाब के फाजलिका ले जाएंगे। अनुज थापन, सलमान खान शूटिंग मामले (Salman Khan Firing Case) में आरोपी हैं और कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद हिरासत में उसकी मौत हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, अनुज थापन की माँ द्वारा बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) में दायर की गई याचिका में अनुज थापन की मौत (Anuj Thapan Death) की CBI जांच की मांग के साथ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की गई है। अनुज थापन की मां की ओर से वकील रजनी खत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटीशन दायर की है।
वकील रजनी खत्री ने बताया कि, हाईकोर्ट (Bombay High Court) में हमने रिट फाइल की है। रिट पिटीशन अनुज थापन की मां की तरफ से फाइल की गई है, जिसमें हमने तीन लोगों को पार्टी बनाया है, इनमें स्टेट ऑफ महाराष्ट्र, क्राइम ब्रांच और सलमान खान शामिल हैं। हमने मांग की है कि, सलमान खान के खिलाफ़ भी FIR दर्ज की जाए, साथ ही इस मामले (Anuj Thapan Death) की जांच सीबीआई से करवाई जाए। दायर रिट पिटीशन में यह दावा किया गया है कि, इस घटना में क्राइम ब्रांच के अफसर भी शामिल हैं। अनुज थापन को थर्ड डिग्री देकर टॉर्चर किया गया, उन्होंने इसे अनुज थापन की मौत को पुलिस कस्टडी में मर्डर बताया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।