Salman Khan RE
महाराष्ट्र

पुलिस ने Salman Khan के घर के बहार फायरिंग करने वाले आरोपियों पर ठोकी 3 नई धाराएं

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  • Salman Khan के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्यवाही

  • फायरिंग करने वाले आरोपियों पर ठोकी 3 नई धाराएं

  • मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल का नाम भी शामिल

Salman House Firing : मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित आवास के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) में तीन नई धाराएं जोड़ी हैं, जिसके बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब इस मामले में वांछित है।

अधिकारियों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। पुलिस ने अनमोल पर धमकी देने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (2), 115 (उकसाने) और 201 (सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत मामले दर्ज किये हैं। एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल को मामले के संबंध में वांछित घोषित किया गया है।

मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले गुजरात के भुज से विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में पहचाने गए दो शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया तथा 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। दोनों 14 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर पर कम से कम चार गोलियां चलाने के बाद भाग गए थे।

हमले के अगले दिन अनमोल ने सलमान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। एक फेसबुक पोस्ट में उसने कहा कि गोलीबारी सिर्फ एक 'ट्रेलर' थी और अगर सलमान ने बिश्नोई समुदाय से माफी नहीं मांगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

पुलिस, जिसने 15 जांच टीमों का गठन किया था, यह भी जांच कर रही है कि क्या रायगढ़ में गोलीबारी से जुड़े कोई तार हैं, जहां पनवेल में सलमान खान परिवार का एक फार्महाउस है। सितंबर 1998 में सलमान खान पर कुछ अन्य अभिनेताओं के साथ 'हम साथ साथ हैं' की शूङ्क्षटग के दौरान जोधपुर के पास दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। काले हिरण को बिश्नोई समुदाय पवित्र मानता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT