Mumbai Airport Threat Mail Raj Express
महाराष्ट्र

Mumbai Airport Threat Mail : एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Airport Threat Mail : धमकी भरा मेल मिलने पर मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • धमकी भरा मेल गुरूवार सुबह 11 बजे आया था।

  • आरोपित व्यक्ति को मुंबई लाया जा रहा है।

  • इस मामले में आगे की जांच मुंबई पुलिस करेगी।

  • विस्फोट रोकने के लिए मांगे गए थे, बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर।

Mumbai Airport : मुंबई। टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को तिरुवनंतपुरम से हिरासत में लिया गया है। गुरुवार देर रात मेल के जरिये टर्मिनल 2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई थी। मेल में विस्फोट रोकने के लिए 48 घंटों के भीतर 1 मिलियन डॉलर की मांग की गई थी। गौरतलब है कि, पैसों की मांग बिटकॉइन में की गई थी।

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी भरा मेल गुरूवार सुबह 11 बजे आया था। जिसमें लिखा था कि, यह हवाई अड्डे के लिए अंतगयम चेतावनी है। अगर दिए बिटकॉइन में 1 मिलियन डॉलर नहीं मिले तो 48 घंटे के भीतर दो विस्फोट से हवाई अड्डे को उदा दिया जाएगा। केरल के तिरुवनंतपुरम से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। आरोपित व्यक्ति को मुंबई लाया जा रहा है। इस मामले में आगे की जांच मुंबई पुलिस करेगी।

धमकी भरा मेल मिलने पर मुंबई की सहार पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 385 और 505 (1) (बी) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी थी। आईपी एड्रेस का पता लगा लिया गया था और आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में पुलिस पूछताछ के बाद खुलासा कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT