महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है।
शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट हो चुकी है।
भाजपा शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाकर अजित पवार को मुख्यमंत्री बना सकती है।
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत भी इस तरफ इशारा कर चुके हैं।
राज एक्सप्रेस। पिछले काफी समय से महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। पहले शिवसेना और शरद पवार की पार्टी एनसीपी में टूट हो चुकी है। शरद पवार के भतीजे अजित पवार अपने साथ एनसीपी के कई विधायक लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार में शामिल हो चुके हैं। सरकार में शामिल होने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा शिंदे को मुख्यमंत्री पद से हटाकर अजित पवार को मुख्यमंत्री बना सकती है। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत भी इस तरफ इशारा कर चुके हैं। हालांकि ऐसा कब होगा यह तो समय ही बताएगा, लेकिन गुरुवार को मुंबई में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब अजित पवार सच में मुख्यमंत्री शिंदे की कुर्सी पर बैठ गए। यही नहीं कुर्सी पर लगा मुख्यमंत्री का स्टीकर भी हटा दिया गया। तो चलिए जानते हैं कि आखिर यह पूरा माजरा क्या है?
गुरुवार को मुंबई के नरीमन पॉइंट इलाके में मनोरा विधायक निवास का भूमि पूजन कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार सहित अन्य नेता पहुंचे थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था। मंच पर बाकायदा सभी नेताओं के लिए कुर्सियां भी लगाईं गई थी। लेकिन इसी बीच पता चला कि अपने निजी कारणों के चलते मुख्यमंत्री शिंदे कार्यक्रम में नहीं आ पाएंगे। ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार मुख्यमंत्री शिंदे की कुर्सी पर बैठ गए।
दरअसल जब राहुल नार्वेकर को पता चला कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे तो उन्होंने ही अजित पवार को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए कहा था। अजित पवार के कुर्सी पर बैठने से पहले राहुल नार्वेकर ने कुर्सी पर लगा मुख्यमंत्री का स्टीकर भी हटा दिया।
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे बेकार की बात बताया। राहुल नार्वेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री निजी कारणों के चलते कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। यह शुभ दिन है और हमें बेकार की चर्चा नहीं करना चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।