हाइलाइट्स-
महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर आई सामने।
पुणे- अहमदनगर रोड पर एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहा ट्रक पलटा।
टैंकर से बड़ी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है।
पुणे, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के पुणे जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, पुणे के विमान नगर इलाके में एथिलीन ऑक्साइड ले जा रहा एक गैस टैंकर पलट गया, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। हादसे की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि, पुणे अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर है। टैंक को खाली करने के प्रयास की जा रही है, विभाग की सहायता के लिए रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स के विशेषज्ञ मौजूद हैं।
जानकारी के अनुसार, यह टैंकर वडगांव शेरी चौराहे के पास पुणे-अहमदनगर रोड पर पलटा है। जिस क्षेत्र में टैंकर पलटा है वह आबादी वाला क्षेत्र है। टैंकर से बड़ी मात्रा में गैस का रिसाव हो रहा है। ऐसे में डर है कि, कहीं टैकर में धमाका न हो जाए। ऐसे में बड़े हादसे को रोकने के लिए पुणे नगर निगम के साथ-साथ पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से आठ फायर टेंडर बुलाए गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर प्रशासन के अलग-अलग विभागों की टीम पहुंची है। वहीं फायर ब्रिगेड ने भी मोर्चा संभाल लिया है। फायर ब्रिगेड की कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है।
पीएमसी अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने इस घटना के बारे में बात करते हुए बताया कि, आगे की कार्रवाई के लिए रिलायंस पेट्रोकेमिकल्स कंपनी से मदद मांगी गई, तब तक गैस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए टैंकर पर पानी का छिड़काव किया गया। बता दें, यातायात को स्थानीय यातायात पुलिस द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है और निवासियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा क्षेत्र को बंद कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।