हाइलाइट्स :
महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला इलाके में आगजनी की घटना
एक स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग
आग बुझाने मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र में मुंबई के कुर्ला इलाके में आगजनी की घटना ने तहलका मचाया है। इस दौरान एक स्क्रैप गोदाम भीषण आग की लपटों से घिर गई। आग की घटना आज गुरूवार को सुबह-सुबह के समय हुई है।
घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियाें के मौजूद :
बताया जा रहा है कि, मुंबई के कुर्ला इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में आग लगने की सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल पर आग को बुझाने का अभियान शुरू किया है। दमकलकर्मियों द्वारा आग पर काबू किए जाने की कोशिश की जा रही है। इस दौरान घटनास्थल पर दमकल की 10 गाड़ियाें के मौजूद होने की जानकारी सामने आई है।
आग की घटना में कोई हताहत नहीं :
इसके अलावा आग की घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। गोदाम में आग लगने का कारण क्या है, इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं है। घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
बता दें कि, इससे पहले मुंबई के दादर इलाके में हिंदू कॉलोनी में एक बहुमंजिला इमारत रेनट्री में बीते शनिवार को आग की घटना सामने आई थी, यहां इमारत की 13वीं मंजिल पर रहने वाले जाने-माने मनोचिकित्सक डॉ. सचिन पाटकर इस हादसे में मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, दादर की हिंदू कॉलोनी में ग्राउंड-प्लस-15 मंजिला रेनट्री बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर सुबह करीब 8.30 बजे हादसा हुआ था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।