Bus Accident Raj Express
महाराष्ट्र

टायर फटने से पलटी नागपुर से पुणे जा रही बस, हादसे के बाद लगी भीषण आग में 26 लोगों की मौत, यात्री झुलसे

हाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई।

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस। महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात एक बस हादसा हो गया। नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पलट गई, जिससे उसमें आग लग गई। बस में 34 लोग सवार थे, जिसमें 26 की जलने से मौके पर मौत हो गई। इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं। 8 लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर जान बचाई। हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है। इस हादसे पर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे ने दुख जताया है। उन्होंने हादसे का शिकार हुए लोगों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की भी घोषणा की है।

हादसे के बाद फट गया डीजल टैंक, जिससे फैली आग

हादसे में जीवित बचे बस ड्राइवर ने बताया कि टायर फटने के बाद डीजल टैंक में आग लग गई जिसने जल्दी ही पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। जिस समय हादसा हुआ उस समय बस में लगभग 33 यात्री सफर कर रहे थे। ज्यादातर की मौत जलने से हुई है। महाराष्ट्र के मंत्री गिरीश महाजन ने बताया कि पुलिस ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को हिरासत में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्क्षियों के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर संतुलन खो दिया था। बस पहले एक लोहे के खंभे से टकराई। फिर रोड के बीच बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बाईं तरफ पलटी जिसकी वजह से बस का दरवाजा नीचे दब गया। इससे हादसे का शिकार हुई बस से लोग बाहर नहीं निकल पाए। बाद में पहुंची पुलिस ने बस को स्थानीय लोगों की मदद से पलट कर से शवों को निकाल लिया है।

डीएनए परीक्षण के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे शव

बुलढाणा के जिला कलेक्टर डॉ. एचपी तुम्मोड बस दुर्घटना में घायल लोगों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा- हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है। शवों की पहचान की जा रही है। डीएनए से पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बताया कि मैं विदर्भ ट्रेवल की बस में बैठा था। हमारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और पलटने के तुरंत गाड़ी में आग लग गई। हम 3-4 लोग किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले। हमारे बाहर आते ही गाड़ी में धमाका हो गया। फायर टीम घटना के 10-15 मिनट बाद आई और आग पर काबू पाया।

पीएम मोदी ने दो-दो लाख और सीएम शिंदे ने 5 लाख देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस दर्दनाक दुर्घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया है। सीएमओ के बयान में बताया गया है कि बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त इलाज कराया जाएगा। एकनाथ शिंदे ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडनवीस ने कहा राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी। हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT