विधायक रवींद्र वायकर Raj Express
महाराष्ट्र

ED Raid : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना (UBT) विधायक रवींद्र वायकर के ठिकानों पर ED की छापेमारी

ED Raids Premises of MLA Ravindra Vaykar : ईडी अधिकारी, रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पहुँच कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • प्रवर्तन निदेशालय द्वारा 7 ठिकानों पर की गई जांच।

  • सहयोगियों और करीबियों से भी पुछ्ताछ।

  • PMLA के तहत मामला किया गया था दर्ज।

महाराष्ट्र। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना के उद्धव गुट के समर्थक विधायक रवींद्र वायकर के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों द्वारा जांच की जा रहे है। मंगलवार को ईडी अधिकारी रवींद्र वायकर और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर पहुँच कर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार 7 ठिकानों पर ये छापेमारी की जा रही है।

यह पूरा मामला भूमि उपयोग की शर्तों में हेराफेरी और जोगेश्वरी के एक लग्जरी होटल निर्माण से सम्बंधित है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पहले ही विधायक रवींद्र वायकर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉंड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

रवींद्र वायकर महाराष्ट्र की जोगेश्वरी पूर्व विधानसभा सीट से विधायक हैं। आरोप है कि, वायकर ने खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि को पांच सितारा होटल बनाने के लिए BMC को करीब 500 करोड़ का चूना लगाया गया था। इस मामले में प्रवर्तन निदेशलय जल्द ही लोगों से पूछताछ भी शुरू करेगा।

रवींद्र वायकर से पहले उद्धव ठाकरे के समर्थक और शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत समेत अनिल परब के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की रडार में रवींद्र वायकर हैं। महाराष्ट्र में कई बीजेपी नेताओं द्वारा रवींद्र वायकर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT