ED Raid in Maharashtra  Raj Express
महाराष्ट्र

ED Raid in Maharashtra : महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले के मामले में 6 जगहों पर ED की रेड जारी

ED Raid in Maharashtra : ED के अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है।

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • शदर पवार के पोते रोहित पवार की स्वामित्व वाली कंपनी पर ED की तलाशी जारी।

  • महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई।

ED Raid in Maharashtra : प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम अलग- अलग शुक्रवार को महाराष्ट्र के 6 स्थानों पर पहुंची है और तलाशी ले रही है। इसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शदर पवार के पोते और MLA रोहित पवार की स्वामित्व वाली कंपनी बारामती एग्रो कंपनी भी शामिल है। ED के अधिकारियों द्वारा यह कार्रवाई महाराष्ट्र सहकारी बैंक के कथित घोटाले के साथ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। अधिकारीयों द्वारा दस्तावेजों की जांच की जा रही है। फिलहाल अधिकारीयों ने जांच से सम्बंधित कोई भी जानकारी देने से मन कर दिया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, ED के अधिकारियों द्वारा महाराष्ट्र के बारामती, पुणे, औरंगाबाद और अमरावती समेत 6 जगहों पर छापेमारी जारी है। इसमें बारामती शहर में स्थित बारामती एयो कंपनी के ऑफिस की जांच भी शामिल है।

गौरतलब है कि, मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मुंबई EOW विंग (Police Economic Offenses Wing) की 2019 की FIR पर आधारित है। इसमें बॉम्बे कोर्ट ने उसी साल 22 अगस्त को महाराष्ट्र कोऑपरेटिव सेक्टर में कथित धोखाधड़ी वाले तरीकों से चीनी मिलों को बेचने के आरोपों की जांच करने का आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि, चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेचा गया, इनमें से एक चीनी मिल रोहित पवार ने भी खरीदा था कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू विंग ने एफआईआर दर्ज की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT