Devendra Fadnavis about PM Modi Raj Express
महाराष्ट्र

जब-जब मोदी जी को गाली पड़ती है, तब-तब विजय बड़ी होती है- Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने शरद पवार की पीएम मोदी की वाल्दिमीर पुतिन से तुलना करने का दिया जवाब। कहा- हताशा ने गाली-गलौच पर उतारा।

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर कोई काम ना करने के आरोप लगाए।

  • शरद पवार ने कहा था- पीएम मोदी के रूप में भारत को पुतिन मिल रहा।

नागपुर, महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis इन दिनों प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान NCP (शरद गुट) के प्रमुख शरद पवार के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तुलना रूस के तानाशाह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से करने का उन्होंने जवाब दिया। फडणवीस ने मीडिया से कहा- 'ये सारे के सारे निराश लोग हैं। इन्हें हार की हताशा ने गाली-गलौच पर उतारा है।' फडणवीस ने आगे कहा- 'सभी जानते हैं, जब-जब मोदी जी को गाली पड़ती है, तब-तब विजय बड़ी होती है। ये जितनी गाली देंगे, लोग उतना मोदी जी से प्यार करेंगे।'

उद्धव ठाकरे पर लगाए आरोप

नागपुर में मीडिया से बात करने के दौरान, Devendra Fadnavis ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर भी निशाना साधा। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम पर महाराष्ट्र के लिए कोई काम ना करने का आरोप लगाया। फडणवीस ने कहा- 'ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहते हुए, उद्धव ठाकरे का महाराष्ट्र में किया गया एक काम बताइये। 25 साल महानगरपालिका उनके पास थी। मुंबई में किया हुआ एक काम बताइये।' बता दे कि देवेंद्र फडणवीस आज महाराष्ट्र के अमरावती और बुलढाणा में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए जनसभा को संबोधित करेगें।

शरद पवार ने पीएम मोदी की तुलना पुतिन से की थी

सोमवार को महाराष्ट्र के अमरावती में एक रैली के दौरान शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना रूस के तानाशाह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से की थी। शरद पवार ने कहा था- भारत में मोदी के रूप में एक नया पुतिन पैदा हो रहा है, मुझे चिंता है कि भारत को नया पुतिन ना मिल जाए। शरद पवार ने भाजपा की पार्टी मीटिंग में सिर्फ नरेंद्र मोदी के बोलने और बाकि सभी के सिर्फ सुनते रहने का दावा किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT