महाविकास अघाड़ी में हुई बड़ी फूट RE
महाराष्ट्र

Maharashtra News : महाविकास अघाड़ी में हुई बड़ी फूट, प्रकाश आंबेडकर ने भी 8 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी

Maharashtra News : उद्धव ठाकरे की शिवसेना द्वारा पहली सूची जारी करने बाद अब प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ने भी 9 सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Author : Akash Dewani

हाइलाइट्स :

  1. महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी में बड़ी फूट

  2. प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी ने अकेले चुनाव लड़ने का किया फैसला

  3. 9 सीटों पर की दावेदारी करते हुए 8 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित

  4. नागपुर सीट पर कांग्रेस को देंगे समर्थन

महाराष्ट्र। वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) प्रमुख प्रकाश अंबेडकर ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना द्वारा लोक सभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करने के कुछ घंटे बाद घोषणा की कि उनकी पार्टी महाविकास अघाड़ी से अलग अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने नौ उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की जिसमे प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे और एक सीट रामटेक पर कल उम्मीदवार घोषित किया जाएगा । इसके आलावा प्रकाश अंबडेकर की पार्टी ने 2 लोक सभा सीटों पर दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करने का भी फैसला लिया है। वीबीए प्रमुख ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को 26 मार्च तक सीट-बंटवारे की बातचीत पूरी करने का अल्टीमेटम दिया था।

वंचित बहुजन अघाड़ी ने यहाँ से उतारे प्रत्याशी :

  1. भंडारा-गोंदिया : संजय केवट

  2. गढ़चिरौली-चिमूर: हितेश मडावी

  3. चंद्रपुर: राजेश बेल्ले

  4. बुलढाणा: वसंत मगर

  5. अकोला: प्रकाश अंबेडकर

  6. अमरावती: कुमारी प्रजक्ता

  7. वर्धा: प्रो. राजेंद्र सालुंके

  8. यवतमाल-वाशिम: सुभाष खेमसिंह पवार

दो सीटों पर अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को वीबीए देगी समर्थन :

नौ सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करने के आलावा वंचित बहुजन अघाड़ी ने नागपुर और सांगली सीट पर अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन देने का फैसला किया है। प्रकाश अंबेडकर की पार्टी वीबीए नागपुर सीट पर कांग्रेस को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके आलावा सांगली सीट में प्रकाश शेंडगे को समर्थन देने का भी फैसला लिया है। सांगली सीट से ओबीसी बहुजन पार्टी ने अभी तक कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन वीबीए प्रकाश शेंडगे को ही समर्थन करेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में सवाल लेने से किया इंकार :

वीबीए प्रमुख प्रकाश आंबेडकर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि "आज तक लोकसभा में ओबीसी समुदाय के एक या दो सांसद रहे हैं। इसलिए, इस बार, हमने ओबीसी भटके विमुक्ति से उम्मीदवारों को मैदान में उतारने और उनकी जीत सुनिश्चित करने का फैसला किया है। भाजपा द्वारा शुरू की गई अलगाव प्रक्रिया को रोकने के लिए मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारेगी। आंबेडकर ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनकी पार्टी मराठा आरक्षण आंदोलन के चेहरे मनोज जारांगे-पाटिल के साथ चर्चा कर रही है हालाँकि, उन्होंने कुछ और दिन इंतजार करने को कहा है। हालाँकि, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोई सवाल लेने से इंकार कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT