महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: NIA याचिका पर सुनवाई 6 जुलाई तक स्थगित Social Media
महाराष्ट्र

महाराष्ट्र भीमा कोरेगांव हिंसा: NIA याचिका पर सुनवाई 6 जुलाई तक स्थगित

महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में NIA की याचिका पर सुनवाई की, इस दौरान इस याचिका पर सुनवाई अगले माह की 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।

Author : Priyanka Sahu

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव हिंसा मामले की अभी तक सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का दौर जारी है। बीते दिन ही यानी शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की याचिका पर सुनवाई की।

छह जुलाई तक सुनवाई स्थगित :

दरसअल, इस दौरान सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की याचिका पर सुनवाई को अगले माह यानी 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। बताया गया है कि, भीमा कोरेगांव हिंसा मामले पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नज़ीर की खंडपीठ ने शुक्रवार को NIA को याचिका की प्रति मामले के आरोपी सामाजिक कार्यकर्ता गौतम नवलखा के वकील को देने के लिए कहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा :

वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, इस बीच दिल्ली उच्च न्यायालय के 27 मई के आदेश पर रोक जारी रहेगी। बता दें कि, शीर्ष अदालत ने गत दो जून को गौतम नवलखा मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा था और दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय के खिलाफ अपील दायर :

बताया गया है कि, जांच एजेंसी ने दिल्ली उच्च न्यायालय के 27 मई के आदेश के खिलाफ अपील दायर की है, जिसमें दिल्ली और मुंबई में एनआईए की विशेष अदालत के सामने चल रही कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा गया है, जिसके आधार पर गौतम नवलखा को दिल्ली से मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था। वहीं, जांच एजेंसी ने इसे चुनौती देते हुए ये बात कही कि, ''मामले की सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के पास अधिकार क्षेत्र नहीं है।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT