First Phase Voting : लोकसभा चुनाव के पहले नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात Raj Express
महाराष्ट्र

First Phase Voting : लोकसभा चुनाव के पहले नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 15 हजार जवान तैनात

LS First Phase Voting : नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण के अंतर्गत 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट।

  • गढ़चिरौली के संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा।

  • 6 एमआई-17 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना मौजूद।

First Phase Voting : महाराष्ट्र। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण के मतदान से पहले गढ़चिरौली के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में 15 हजार सैनिकों को तैनात किया गया है। चूंकि नक्सलियों द्वारा चुनाव के समय उपद्रव किया जाता है, जिसकों ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।

गढ़चिरौली के एसपी नीलोत्पल (SP Neelotpal) ने जानकारी देते हुए बताया कि, हमने पिछले 6 महीनों में काफी व्यापक तैयारी की है। कल मतदान के लिए 15 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे... कुल 206 बूथ हैं। 6 एमआई-17 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना मौजूद है। नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली में संवेदनशील और अति संवेदनशील इलाकों में ईवीएम और पोलिंग पार्टियों की हेली-ड्रॉपिंग की गई है। इसके अलावा एसपी नीलोत्पल (SP Neelotpal) ने बताया कि, हमारे पास 130 ड्रोन का बेड़ा है जो आसमान से उन पर नजर रखेगा ग्रामीण बाहर आएं और बिना किसी डर के मतदान करें और चुनाव को शांतिपूर्ण और सफल बनाने में हमारी मदद करें।

गौरतलब है कि, बीते दिन बुधवार को नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली के संवेदनशील इलाकों में वोटिंग कराने के लिए मतदान दल को भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रवाना किया गया था। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में महाराष्ट्र की 5 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग की जानी है। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों का एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है।

यह खबर पूरी पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT