महाराष्ट्र सरकार की 'नरीमन प्वाइंट की शान' खरीदने की फिर एक कोशिश Social Media
भारत

महाराष्ट्र सरकार की 'नरीमन प्वाइंट की शान' खरीदने की फिर एक कोशिश

पिछले काफी समय से एयर इंडिया (Air India) काफी नुकसान का सामना कर रही है। जिसके चलते अब ये एयर इंडिया बिल्डिंग बिकने वाली है। बता दें, महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने इसे फिरसे खरीदने की कोशिश की है।

Author : Kavita Singh Rathore

मुंबई, महाराष्ट्र। यदि आप महाराष्ट्र के मुंबई शहर घूमने गए होगे तो आपने नरीमन प्वाइंट के नाम से मशहूर एयर इंडिया बिल्डिंग जरूर देखी होगी। जैसा कि सभी जानते है पिछले काफी समय से 'एयर इंडिया' (Air India) कंपनी काफी नुकसान का सामना कर रही है। जिसके चलते अब ये एयर इंडिया बिल्डिंग बिकने वाली है। बता दें, महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने इसे फिरसे खरीदने की कोशिश की है।

Air India बिल्डिंग खरीदने की कोशिश :

दरअसल, 69 हजार करोड़ से ज्यादा के कर्ज तले दबी भारत की सरकारी क्षेत्र की हवाई सेवा प्रदान करने वाली एयरलाइन कंपनी Air India नुकसान के चलते बिकने की कगार पर आ चुकी है। वहीं, अब एयर इंडिया बिल्डिंग भी बिकती हुई नजर आरही है, क्योंकि, महाराष्ट्र सरकार ने एक बार फिर एयर इंडिया बिल्डिंग को खरीदने की कोशिश की है। ठाकरे सरकार ने बिल्डिंग खरीदने की इच्छा जताते हुए 1400 करोड़ रुपये के ऑफर की पेशकश की है, लेकिन Air India ने इसके बदले 2,000 करोड़ रुपये की मांग है।

मंत्रालय ने दी जानकारी :

खबरों की मानें तो, एयर इंडिया की यह बिल्डिंग जिस स्थान बनी है, उस स्थान का मालिकाना हक आज भी महाराष्ट्र सरकार के पास है। इस मामले में मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 'राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे ने एयर इंडिया के सीएमडी राजीव बंसल से इस बारे में चर्चा की है। फिलहाल, एयर इंडिया इमारत के टॉप फ्लोर को छोड़कर पूरी इमारत किराए पर दी गई है। बताते चलें, यह पहला मौका नहीं है जब महाराष्ट्र सरकार ने इसे खरीदने की इच्छा जताई हो। ठाकरे सरकार से पहले साल 2018 में फडणवीस सरकार ने तब इसे खरीदने में रूचि दिखाई थी जब कंपनी ने यह 23 मंजिला बिल्डिंग बेचने का फैसला किया था। वहीं, अब महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने बिल्डिंग खरीदने की इच्छा जाहिर की है।

अधिकारी ने बताया :

इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया है कि, 'एयर इंडिया बिल्डिंग राज्य सरकार की जमीन पर खड़ी है। आज भी इमारत का मालिकाना हक राज्य सरकार के पास है। इसके अलावा एयर इंडिया को विभिन्न मानदेय के तहत 400 करोड़ रुपये देने हैं। इससे बिल्डिंग की कीमत 2400 करोड़ रुपये पड़ रही है, इसलिए राज्य सरकार ने एयर इंडिया से वैल्यूशन रिपोर्ट साझा करने के लिए कहा है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT