Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र में शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे की बगावत (Eknath Shinde) के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा बढ़ता ही जा रहा है। महाराष्ट्र की सियासत में नया मोड़ सामने आया है। बता दें, पुणे में शिवसेना के बागी विधायक तानाजी सावंत (Tanaji Sawant) के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है। इस तोड़फोड़ का आरोप शिवसैनिकों पर लगा है।
बता दें कि, पुणे के कटराज के बालाजी इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। सावंत राज्य के बागी विधायकों में से एक हैं और वर्तमान में गुवाहाटी, असम में डेरा डाले हुए हैं। बता दें, कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि, एक साथ कई लोगों ने विधायक के ऑफिस को अपना निशाना बनाया, और जमकर तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद पुणे में धारा 144 लागू कर दी गई है।
पुणे पुलिस ने अलर्ट जारी किया:
हिंसा की घटनाओं के बाद पुणे पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, "राजनीति हालात को देखते हुए और तानाजी सावंत के ऑफिस पर हमले के बाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और सभी थानों को शिवसेना नेताओं के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।" पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, वे नेताओं के दफ्तरों में जाएं और सुरक्षा सुनिश्चित करें।
'किसी को बख्शा नहीं जाएगा': संजय मोरे
वहीं, शिवसेना के पुणे शहर प्रमुख संजय मोरे ने कहा कि, "हमारी पार्टी के कार्यकर्ता ने तानाजी सावंत के कार्यालय में तोड़फोड़ की। प्रमुख उद्धव ठाकरे को परेशान करने वाले सभी देशद्रोही और बागी विधायकों को इस प्रकार की कार्रवाई का सामना करना होगा। उनके कार्यालय पर भी हमला होगा, किसी को बख्शा नहीं जाएगा।"
नवनीत राणा ने किया विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध:
वहीं, अमरावती सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, "मैं अमित शाह से उन विधायक के परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करती हूं जो उद्धव ठाकरे को छोड़कर बालासाहेब की विचारधारा से जुड़े रहकर अपने निर्णय ले रहे हैं। उद्धव ठाकरे की गुंडागर्दी खत्म हो, मैं राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने का अनुरोध करती हूं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।