भोपाल, मध्य प्रदेश। राजधानी के व्हीआईपी रोड को व्हीआईपी लुक देने की कवायद की जा रही है। इसके लिए मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी निगम अधिकारियों के साथ व्हीआईपी रोड का जायजा लेने पहुंचे। जहां कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि रोड और उसके आसपास के इलाके, सेल्फी पाइंट को पहले से सुंदर बनाया जाए। वहीं पुल के फुटपाथ को सीमेंटेड करने, सेंट्रल वर्ज की मरम्मत करने और नए पेड़-पौधे लगाने को कहा।
दरअसल करीब दो साल पहले ही व्हीआईपी रोड का सौंदर्यीकरण किया गया था। इस सौंदर्यीकरण में रेत घाट से राजाभोज प्रतिमा तक सड़क के दोनों और पुराना स्वरूप देने का प्रयास किया गया। इसमें पुल के फुटपाथ पर नक्कीशीदार पत्थर लगाए गए, वहीं बैठने के लिए मार्बल की कुर्सिंया रखवाई गईं। लेकिन दो साल में कुर्सिंया टूट चुकी हैं और पत्थर चोरी हो गए। इसके अलावा सड़क के बीच में लगाए गए पौधे भी धीरे-धीरे चोरी हो चुके हैं। अब दोबारा इस व्हीआईपी रोड को संवारने की कवायद की जा रही है। मंगलवार को नगर निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने स्मार्ट सिटी के सीईओ आदित्य सिंह के साथ व्हीआईपी रोड, बड़े तालाब किनारे स्थित पार्क, सेल्फी पाइंट आदि का निरीक्षण किया। श्री चौधरी ने कमला पार्क, आईटीसी पार्क, व्हीआईपी रोड, आसपास का इलाका, तालाब के किनारे पार्क और सेल्फी पाइंट का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने आईटीसी पार्क के सामने मरम्मत करने, कमला पार्क की जालियों को और बेहतर ढंग से संवारने बेहतर व आकर्षक लाइटिंग करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने व्हीआईपी रोड रेत घाट के नजदीक स्थित पार्क में लगी जालियां हटाने, तालाब की ओर लगी जालियों को व्यवस्थित ढंग से लगाने, रंग रोगन करने, फव्वारों को व्यवस्थित सुंदर बनाने व आकर्षक विद्युत सज्जा करने को कहा। इस अवसर पर अपर आयुक्त एमपी सिंह, पवन सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।