इंदौर में पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ उतरे युवा Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर में पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ उतरे युवा, कलेक्टर ऑफिस के सामने दिया धरना

इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन करने से पहले छात्रों ने पैदल मार्च भी निकाला।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स:

  • इंदौर में पटवारी भर्ती घोटाले के खिलाफ प्रदर्शन किया

  • युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने किया विरोध प्रदर्शन

  • प्रदर्शन करने से पहले छात्रों ने पैदल मार्च भी निकाला

इंदौर, मध्यप्रदेश। पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच की मांग को लेकर युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में पटवारी परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ MPPSC के अभ्यर्थी भी शामिल हुए। कलेक्टोरेट में प्रदर्शन करने से पहले छात्रों ने पैदल मार्च भी निकाला।

नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने किया घेराव :

मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के नेतृत्व में युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के सामने घेराव किया। इनकी मांग है कि पटवारी भर्ती प्रक्रिया को रोका जाए। साथ ही भर्ती परीक्षा को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए, स्टूडेंट्स ने कहा- SIT बनाकर नए सिरे से जांच कराएं।

प्रदर्शनकारियों का कहना- पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हुई है और सरकार इसे दबाना चाह रही है। युवाओं ने इस मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सीबीआई जांच की मांग की है। वही एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- इंदौर में हजारों की संख्या में सरकार की फर्जी जांच का विरोध कर रहे। MP में मुख्यमंत्री भले ही नए हैं, लेकिन खेल वही पुराना है। "सरकार कमीशनखोरी छुपा रही है, घोटाले की फर्जी जांच करवा रही है"

बता दें, पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों के बाद परीक्षा परिणाम को रोक दिया गया था इसकी जांच के लिए सरकार ने आयोग का गठन किया था ऐसे में अब प्रदेश में हो रही पटवारी भर्ती को क्लिन चिट मिली। जिसके बाद पटवारी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट पर सियासी बवाल मचा हुआ, इसे लेकर कांग्रेस ने भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़े की जांच और उसको क्लीन चिट दिए जाने पर सवाल खड़े किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT