बस हादसे में युवक की मौत Priyanka Yadav - RE
मध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा: बस हादसे में युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने जलायी बस

मोहखेड़, देवगढ़, छिंदवाड़ा : बड़ा हादसा! चलती बस पेड़ से टकरा गई जिसमे दरवाजे पे लटके यात्री की पेड़ से टकराने से मोके पर मौत हो गई इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी।

Ram Thakre, Priyanka Yadav

हाइलाइट्स

  • देवगढ़-मोहखेड़ मार्ग पर लोहांगी में दुर्घटना में मौत

  • युवक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने जलाई बस

  • बस की आग पे काबू पाने के लिए मौके पे फायर ब्रिगेड पहुंची

  • घटना के जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

  • शराब के नशे में ड्राइवर चला रहा था बस

  • ग्रामीणों ने बस ड्राइवर को पकड़ कर पीटा

राज एक्सप्रेस। छिंदवाड़ा से करीब 50 किमी दूर मोहखेड़ रोड पे लोहांगी गाँव मे बड़ा हादसा हुआ हैं देवगढ़-मोहखेड़ मार्ग पर चलती बस पेड़ से टकरा गई, जिसके कारण दरवाजे पे लटके यात्री बस से नीचे गिरे एक की मौके पर मौत हो गई, इस दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बस में आग लगा दी, बस की आग पे काबू पाने के लिए मौके पे फायर ब्रिगेड पहुंची।

मौके पर पहुंची पुलिस :

देवगढ़-मोहखेड़ मार्ग के लोहांगी मे हुई इस बड़ी दुर्घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस प्रशासन वहा पहुंची। जानकारी के अनुसार मोहखेड़-देवगढ़ से मोहखेड़ रोड पे लोहांगी गाँव में हुए बड़े हादसे में बस से गिरे 2 युवकों में से एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जिसके कारण ग्रामीणों ने गुस्से में बस में आग लगा दी।

शराब के नशे में था ड्राइवर :

छाया ट्रेवेल्स की बस जो सुबह करीब 9 बजे देवगढ़ से छिन्दवाड़ा के लिए रवाना हुई जिसमें निर्धारित सवारी से ज्यादा सवारी भरी हुई थी जो देवगढ़ के नजदीकी गाँव लोहांगी पहुंच ही रही थी कि अचानक बस ड्राइवर जो शराब के नशे में था ने बस गलती से रोड से करीब 6 फिट नीचे उतार दी, उसके बाद बस के दरवाजे पे लटके यात्री में से एक पेड़ से टकराया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी और एक व्यक्ति घायल हुआ जिसे चिकित्सालय रेफर किया गया।

ग्रामीणों ने ड्राइवर को पकड़ कर पीटा :

आनन-फानन में बस को रोक ड्राइवर नीचे उतरकर भागने के प्रयास में था लेकिन ग्रामीणों ने उसे मौके पर तुरंत पकड़ कर पहले तो उसके साथ मार-पीट की, उसके बाद गुस्साए लोगों ने बस में आग लगा दी ये बस मोहखेड़ मातृ छाया ट्रेवल्स की है इससे पहले भी यह बस विवादों में रही है और आज फिर इस बस ने 1 जान ले ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT