राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में नवरात्र त्यौहार की शुरूआत होते ही लोग युवा, बच्चे हो या महिलाएं मां अम्बे की भक्ति में लीन और गरबा, डांडिया की धुन पर थिरकते नजर आते हैं।
मां के पसंदीदा नृत्य गरबे के रंग में सराबोर होने के लिए युवा और युवतियां, महिलाएं सभी कई प्रकार के परिधानों को खरीदने के लिए जुट जाते हैं।
नवरात्र के पहले से ही शुरू होता है प्रशिक्षणः
नवरात्र को लेकर प्रतिभागियों का प्रशिक्षण नवरात्र के पहले से ही शुरू हो जाता है। सबसे अलग और अलहदा दिखने के लिए लोगो के द्वारा बाजारों में खरीदी और बुकिंग की जा रही है इसे लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है। एक ओर जहां कोई गरबा ड्रेस खरीददारी में लगा है तो दूसरी ओर इन परिधानों की बुकिंग बढ़ रही है।
रोजाना गरबे की ड्रेस की डिमांड बढ़ रही हैः
बाजारों में इन परिधानों के विक्रेताओं और व्यापारियों ने बताया कि रोजाना गरबे के ड्रेस की मांग बढ़ती जा रही है और बुकिंग हर रोज 50 से ज्यादा हो रही हैं।
इन ड्रेसों का आयात गुजरात के भुज, सूरत और राजस्थान, दिल्ली मुंबई से किया जा रहा है।
750 रु से लेकर 7500 रु तक की ड्रेसों की हो रही बिक्रीः
नवरात्र के सीजन में युवा आकर्षक दिखने के लिए महंगे से मंहगा खरीदने के लिए तैयार हो जाता है और नए और यूनिक पहनने की चाह रखता है। इसलिए हर साल ग्राहकों को लुभाने के लिए परिधानों की नई रेंज और वेरायटी लेकर आते हैंे। गरबे और डांडिये के लिए किराए से ली जाने वाली ड्रेसों की कीमत 250 से लेकर 2000 होती है वहीं नई रेंज की कीमत 750-7500 रु के बीच बेची जा रही है।
प्रतिभागियों और युवाओं द्वारा नए और अलग-अलग ड्रेसों की होती है डिमांडः
प्रतिभागी अपने पसंद के अनुसार ड्रेस को चुनते हैं, उनकी पसंद में हमेशा जहां लड़कियों के लिए के़डिया, कपल्स सेट, जैकेट कार्नर, ट्रेडिशनल लुक के साथ लहंगे इंडोवेस्ट्रन लहंगे और फैंसी ड्रेस की डिमांड ज्यादा करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।