ग्वालियर, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल है, वहीं इस बीच फूलबाग पर सीएम कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है, बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज के मंच पर आते ही युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की है।
युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया :
घटना रविवार शाम 4.15 बजे फूलबाग मैदान सभा स्थल की है, बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ग्वालियर आयोजित सभा में मौजूद एक युवक ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास करने लगा, युवक ने आग लगाने के लिए माचिस निकाली ही थी कि पुलिस ने उसे बचा लिया, यह देखकर आसपास के लोगों में खलबली मच गई। पुलिस जवानों ने तत्काल उसे पकड़ा और कार्यक्रम स्थल से बाहर निकाला है, बता दें कि पुलिस ने युवक हिरासत में ले लिया है।
माफिया से परेशान युवक ने किया हंगामा :
मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि रविवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यो की समीक्षा और भूमिपूजन के लिए ग्वालियर आए हैं, तभी फूलबाग मैदान सभा में माफिया से परेशान युवक ने हंगामा किया, हंगामा करने वाले युवक को पुलिस सभा से तुरंत बाहर ले गई, उसे पड़ाव थाना में रखा गया है, बताया जा रहा है कि युवक भू-माफिया से परेशान था और शासन मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था।
मुरैना का रहने वाला है युवक :
मिली जानकारी के मुताबिक फूलबाग पर मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक का नाम और पहचान धर्मेन्द्र शर्मा निवासी आदित्यपुरम है, उसने सन 2008 में मुरैना एक प्लाॅट खरीदा था। जमीन पर किसी पप्पू नामक दबंग ने कब्जा कर लिया है, पुलिस से लेकर प्रशासन और शासन स्तर तक युवक कई आवेदन लगा चुका है, लेकिन उसे मदद नहीं मिल रही है, इसलिए वह परेशान होकर आत्मदाह करने आया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।