हाइलाइट्स
आज फिर मध्यप्रदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
एमपी के पन्ना जिले में आयोजित जनसभा को योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया
योगी आदित्यनाथ ने कहा- प्रदेश में फिर बनने जा रही है डबल इंजन की सरकार
Yogi Adityanath in MP: आज फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मध्यप्रदेश आये है, एमपी के पन्ना जिले में आयोजित जनसभा को योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया और कहा कि, मध्य प्रदेश में फिर बनने जा रही है डबल इंजन की सरकार।
जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा-
पन्ना जिले में आयोजित जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश स्थित जनपद पन्ना के अजयगढ़ विधान सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन का विश्वास भाजपा के साथ है। डबल इंजन की सरकार 'डबल स्पीड' के साथ कार्य करती है। बहुत-बहुत आभार पन्ना वासियो! MP की सरकार हो, चाहे उत्तर प्रदेश की सरकार हो, जनता-जनार्दन की सेवा करना उनका लक्ष्य है।
आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है: CM योगी
आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा- 6 साल पहले यूपी के लोग अपनी पहचान छिपाते थे कोई नहीं बताता था कि वो उत्तर प्रदेश से है क्योंकि उस समय यूपी का मतलब ऐसा राज्य था जहां कर्फ्यू लगता था, अराजकता, माफिया राज था, गुंडागर्दी थी लेकिन आज हर कोई कहता है कि मैं उत्तर प्रदेश का निवासी हूं क्योंकि अब प्रदेश की पहचान कर्फ्यू, माफिया,गुंडागर्दी से नहीं है बल्कि UP की पहचान प्रभु राम, मां गंगा से है और झांसी लक्ष्मी बाई से है, आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई पहचान बना रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर साधा निशाना:
वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, राहुल जी को पहले से विश्वास हो गया कि विधानसभा के सेमीफाइनल में कांग्रेस बुरी तरह से हार रही है, इसलिए मैदान छोड़कर भाग चुके है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।