Yoga Day 2021  Social Media
मध्य प्रदेश

Yoga Day 2021: भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में CM चौहान ने किया योग

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज International Yoga Day पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित है, CM ने भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास किया।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) मनाया जाता है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं, सीएम ने कहा कि भारत की संस्कृति की अमूल्य विद्या 'योग' विश्व का कल्याण करती है। योग गुरु महर्षि पतंजलि, परमहंस योगानंद, बाबा रामदेव जैसे अनेक योग गुरुओं ने अपने प्रयासों से योग विद्या को जन-जन तक पहुंचाकर सदैव स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट -

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एमपी के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि योग से शारीरिक एवं मानसिक शांति मिलती है और यह निरोग तथा स्वस्थ रहने का सबसे प्रभावी माध्यम है, अत: आपसे आग्रह है कि केवल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नहीं, अपितु नित्य योग कीजिये और सदैव स्वस्थ रहिये।

International Yoga Day पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम :

बता दें कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) के अवसर पर भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भोपाल में भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ योगाभ्यास किया।

सीएम शिवराज भोपाल में योग कार्यक्रम में हुए शामिल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल के भाजपा कार्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने योग किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने भी योग किया।

योग से हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। योग हमारे शरीर को अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता देता है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवसपर भी योग करें और इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा भी बनाएँ।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

आयोजित योग कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भोपाल के भाजपा कार्यालय में आयोजित योग कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, इसकी कला है योग। योग को दुनिया भर में प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतिष्ठित किया है। मैं जन-जन से ये अपील करना चाहता हूँ, हम हमारी प्राचीन विधा को न भूलें, दैनिक योग और प्राणायाम करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT