MP बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार की गई प्रश्न बैंक में प्रश्न का घपला Kavita Singh Rathore - RE
मध्य प्रदेश

MP बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार की गई प्रश्न बैंक में प्रश्न का घपला

ज्यादातर बच्चे पढ़ाई के लिए प्रश्न बैंक का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सोचिए अगर इसमें ऐसे अध्याय के प्रश्न दे दिए जाएं जो परीक्षा में आने ही नहीं वाले हों। ऐसा MP बोर्ड परीक्षा की प्रश्न बैंक में हुआ है

Kavita Singh Rathore

भोपाल, मध्य प्रदेश। भला ऐसे प्रश्नों का उत्तर कैसे देंगे विद्यार्थी जो किताब में मौजूद ही नहीं हैं। विद्यार्थियों के साथ शिक्षा जगत में एक अनोखा मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है। इस मामले में परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को लेकर ऐसी धांधली चल रही है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। अगर आपके बच्चे भी प्रश्न बैंक की मदद से परीक्षा में उत्तीर्ण होने का सपना देखते हैं तो, यह बात भूल जाइए बच्चों को भी इस बात का पता होना चाहिए कि, वे प्रश्न बैंक सिर्फ पढ़ने वाली पुस्तक में क्या पढ़ रहे हैं?

विद्यार्थी जो पढ़ेंगे नहीं उसका उत्तर कैसे देंगे ?

दरअसल, आपने मैंने या कहें हम सबने अपने स्कूल टाइम में प्रश्न बैंक, 20 प्रश्न जैसी कई किताबों का नाम सुना होगा। यह सभी स्टूडेंट्स की मदद के लिए तैयार की जाती हैं। इनमें कुछ ऐसे प्रश्नों के समूह को रखा जाता है, जो परीक्षा में आने की सम्भावना रहती है। ज्यादातर बच्चे पढाई के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सोचिये अगर इसमें ऐसे अध्याय के प्रश्न दे दिए जाएं जो परीक्षा में आने ही नहीं वाले हों। ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश की आगामी 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार की गई प्रश्न बैंक में हुआ है।

क्या है मामला ?

मध्य प्रदेश के भोपाल से कुछ स्टूडेंट द्वारा 12वीं की अंग्रेजी की प्रश्न बैंक को लेकर ऐसी शिकायत की जा रही है कि, इस प्रश्न बैंक में ऐसे कई प्रश्न दिए गए हैं जिनके अध्याय परीक्षा में नहीं आने वाले हैं। इस मामले में लोक शिक्षण संचनालय, गौतम नगर, भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा एक PDF जारी किया गया है। इसमें कई कैसे प्रश्न और अध्याय के नाम भी दिए गए है। जो बोर्ड परीक्षा में आने वाले अध्याओं से ही बाहर कर दिया गया है। अब ऐसे में यदि बच्चे इन किताबों के सहारे परीक्षा की तैयारी करते हैं तो, वह परीक्षा में अच्छे अंक कैसे प्राप्त करेंगे ?

परीक्षा के लिए तैयार की गई प्रश्न बैंक में दिए गलत सवाल :

बताते चलें, आपको ऊपर एक किताब का पृष्ठ दिखाई दे रहा होगा उसमें एक चैप्टर का नाम दिखाई दे रहा होगा 'On the face of it' ये अध्याय परीक्षा में आने वाला है, लेकिन इसमें जो प्रश्न दिए गए हैं वो इस अध्याय के हैं ही नहीं।

बेचे जा रहे बच्चों को प्रश्न :

आजकल प्रश्न बैंक के नाम पर बच्चों को वह प्रश्न बेचे जा रहे हैं जो, परीक्षा में आने ही नहीं वाले हैं अगर यह प्रश्न बच्चे पढ़ कर चले भी जाएं तो उनके हाथ असफलता ही लगेगी अगर आप भी मौजूदा स्थिति से बचना चाहते हैं तो ऐसे प्रश्न बैंकों की मदद लें जो प्रमाणित हो किसी भी प्रश्न बैंक को उठाकर परीक्षा में बैठने का मन न बनाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने शिक्षा के स्तर को डुबा देंगे।

Question Bank Class 12 English.pdf
Preview

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT