हाइलाइट्स
आज विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day 2023) है
हर साल 9 अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है
विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश के नेताओं ने दी बधाई
World Tribal Day 2023: हर साल 9 अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है। विश्व आदिवासी दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया की देशज लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है तथा उन योगदानों को स्वीकार करना है जो देशज लोग वैश्विक मुद्दों जैसे पर्यावरण संरक्षण हेतु करते हैं।
विश्व आदिवासी दिवस पर गृहमंत्री ने किया ट्वीट :
विश्व आदिवासी दिवस पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- मां भारती की स्वतंत्रता से लेकर नए भारत को आत्मनिर्भर बनाने में परिवर्तनकारी योगदान दे रहे देश के समस्त आदिवासी भाई-बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं।
कमलनाथ ने किया ट्वीट:
एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आज आदिवासी दिवस के अवसर पर मैं भारत के गौरव भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या मामा भील, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, बादल भोई, रानी दुर्गावती और भीमा नायक समेत सभी आदिवासी जननायकों प्रणाम करता हूँ।
सभी देशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं: पीसी शर्मा
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- "जय जोहार गांव छोड़ब नाही, जंगल छोड़ब नाही माय माटी छोड़ब नाही, लड़ाई छोड़ब नाही" सभी देशवासियों को विश्व आदिवासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हम जल, जंगल, जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।