महिला स्व-सहायता समूह संचालित करेंगी राशन दुकानों को सांकेतिक चित्र
मध्य प्रदेश

फंदा की 14 और बैरसिया की 2 राशन दुकानों को संचालित करेंगे महिला स्व-सहायता समूह

भोपाल, मध्यप्रदेश : जिले में अब सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानें महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सुपुर्द किए जाने की शुरूआत की गई है।

राज एक्सप्रेस

भोपाल, मध्यप्रदेश। जिले में अब सरकारी उचित मूल्य की राशन दुकानें महिलाओं के स्व-सहायता समूहों को सुपुर्द किए जाने की शुरूआत की गई है। जिसके तहत फंदा के 14 और बैरसिया के 2 स्व-सहायता समूहों को दुकानों के संचालन के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप स्व-सहायता समूहों को आत्म-निर्भर बनाने का अभियान प्रारंभ किया गया है।

ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संगठित स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार दिलाने और आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से स्व-सहायता समूह की महिलाओं को पीडीएस संचालन का अवसर दिया जा रहा है। पीडीएस संचालन के लिए विकासखण्ड फंदा से 14 ग्राम पंचायत से 14 स्व-सहायता समूह एवं बैरसिया से 2 ग्राम पंचायत में 2 स्व-सहायता समूह का राशन दुकानों का आवंटन किया गया है।

जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा ने बताया कि विकासखण्ड फंदा में आमला ग्राम पंचायत में राधाकृष्ण महिला स्व-सहायता समूह, ईटखेड़ी छाप में खुशी महिला स्व-सहायता समूह, काछी बरखेड़ा में दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह, खामखेड़ा में देवकीनंदन महिला स्व-सहायता समूह, खोरी में पीर बाबा महिला स्व-सहायता समूह, देवलखेड़ी में मधु महिला स्व-सहायता समूह, नांदनी में सरस्वती सिद्धांत महिला स्व-सहायता समूह, पडरिया जाट में कंगना महिला स्व-सहायता समूह, बोरखेड़ी में जागृति महिला स्व-सहायता समूह, मूडंला में अपर्णा महिला स्व-सहायता समूह, मैण्डोरी में नारी शक्ति महिला स्व-सहायता समूह, रसूलिया पठार में ज्ञान ज्योति महिला स्व-सहायता समूह, सरवर में सागर महिला स्व-सहायता समूह एंव सेमरी बाज्याफत ग्राम पंचायत में रोशनी महिला स्व-सहायता समूह को राशन दुकानें संचालन के आदेश जारी किए गए हैं। इसी तरह बैरसिया विकासखण्ड की बागसी ग्राम पंचायत में वैषणवी महिला स्व-सहायता समूह को तथा कढैया कोटा में लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह दुकान का संचालन करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT