महिला ने दया दिखाई तो हो गई ब्लैकमेल का शिकार Social Media
मध्य प्रदेश

इंदौर : महिला ने दया दिखाई तो हो गई ब्लैकमेल का शिकार

इंदौर, मध्य प्रदेश : खजराना में रहने वाले मुंह बोले दिव्यांग भाई की शिकायत पुलिस को, ब्लैकमेल कर, कर रहा था परेशान।

Author : राज एक्सप्रेस

इंदौर, मध्य प्रदेश। खजराना में रहने वाले एक दिव्यांग ने चंदननगर की महिला से फेसबुक पर दोस्ती की, उसके बाद खुद को दिव्यांग बताया तो महिला को दया आई और उसने उसे अपना मुंहबोला भाई बना लिया। वह घर भी आने लगा। इसी दौरान महिला के मोबाइल से उसके कुछ व्यक्तिगत लम्हे के फोटो दिव्यांग ने अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिए और उसके बाद इन्ही फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने लगा। महिला परेशान हो गई तो पुलिस की शरण में पहुंची। इस मामले में आईजी और चंदननगर पुलिस को शिकायत की गई है।

चंदन नगर धार रोड स्थित ग्रीन पार्क निवासी एक महिला ने आई जी और थाना चंदन नगर में शिकायत दर्ज करवाई है कि खजराना मैजेस्टिक नगर निवासी एक दिव्यांग से उसकी कुछ समय पहले फेसबुक के जरिए पहचान हुई थी। उसने अपने आपको दिव्यांग बताते हुए दुख जताया था तब मैंने सहानुभूति वश अपना मुंहबोला भाई बना लिया। उसके बाद वह हमारे घर पर भी आने लगा। कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा वह बेहद आत्मीयता जताता था। एक दिन चालाकी से उसने महिला के मोबाइल के कुछ फोटो अपने मोबाइल में सेव कर लिए। उसके बाद वह इन फोटो के सहारे मुझे ब्लैकमेल करने लगा। वह दिव्यांग बार-बार दवाब डालता था कि तुम अपने पति को तलाक देकर मुझसे निकाह कर लो। महिला ने ये प्रस्ताव ठुकरा दिया तो उसने महिला की नाबालिग बेटी पर भी गंदी नजर डालना शुरु कर दी। महिला ने इसका विरोध किया तो उस दिव्यांग ने महिला के कुछ फोटो अपने अन्य साथियों को भी वाट्सएप के जरिए भेज दिए। बताते हैं कि ये महिला के आपत्तिजनक फोटो हैं जिनके आधार पर दिव्यांग के दोस्त भी महिला को ब्लैकमेल करते हुए कई शर्तें रखकर परेशान कर रहे हैं। महिला जब हद से ज्यादा परेशान हो गई तो वह पुलिस की शरण में पहुंची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT