इंदौर, मध्य प्रदेश। पिछले दिनों संत कंवरराम व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने सांसद शंकर लालवनी को पत्र लिखकर कहा था कि डेढ़ महीने से सिन्धी कालोंनी में कोई भी कोरोना का पाजेटिव पेशेन्ट नहीं मिला है और प्रशासन ने सिन्धी कालोंनी की दुकानों को बन्द करने लाकडाउन लगाने के आदेश दिए हैं आप चुप क्यों हैं? आप मौन क्यों हैं? आप दुकानें चालू करवाइए तथा जब बेवजह बन्द दुकानों के चालान नगर निगम बना रहा था तथा एक व्यापारी के साथ निगम के अधिकारी उसकी गर्दन पकड़ कर झूमाझटकी कर उसे जमीन पर पटकने की कोशिश कर रहे थे।
इस पर व्यपारी संघ के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी ने जोनल अधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई तो निगम अधिकारी ने कोडवानी को भी सभी के सामने पुलिस प्रकरण दर्ज करवाने की धमकी दे दी और आम व्यपारियो की तकलीफों को देखते हुवे बेवजह दुकाने बन्द करने का शासन के विरोध का बयान दिया तो कोडवानी सहित 50 व्यपारियों पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। अब भाजपा के पूर्व विधायक भवंरसिंह शेखावत ने भी नगर निगम की चालानी कार्यवाही को आम जनता के पक्ष में आवाज उठाते हुए लूट बताया है तो क्या नगर निगम प्रशासन भाजपा के पूर्व विधायक शेखावत पर भी लूट की बात कहने पर प्रकरण दर्ज करवाएंगे या पक्षपात होगा।
आम जनता की पीड़ा के भागीदार और सहयोगी बनने तथा उनके ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ उनकी की आवाज उठाने के कारण जो मुझ पर 188 के तहत कार्यवाही हुई है अगर निगम हकीकत में इंदौर शहर के आम नागरिकों में पक्षपात नहीं कर रहा है तो भाजपा के पूर्व विधायक भवंरसिंह शेखावत पर भी प्रकरण दर्ज करवाकर निष्पक्षता का सबूत दें।गोपाल कोडवानी, अध्यक्ष, व्यपारी संघ
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।