हाइलाइट्स :
MP में 17 नवंबर को होने के बाद मतगणना 3 दिसंबर को होगी
चुनाव से पहले कमलनाथ ने लगा रहे ऐलानों की कतार
आज फिर कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में सभी 230 सीटों पर मतदान एकसाथ 17 नवंबर को होने के बाद मतगणना तीन दिसंबर को होगी। चुनाव से पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ऐलानों की कतार लगा रहे है। आज फिर कमलनाथ ने बड़ा ऐलान किया है।
आज मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सुपोषित नारी व सुपोषित शिशु से खुशहाल मध्यप्रदेश का नव-निर्माण होगा और मैं इसके लिए वचनबद्ध हूँ। सुपोषण अभियान में आंगनबाड़ी कायकर्ताओं और सहायिकाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस सरकार -
1.आंगनबाड़ियों को नर्सरी स्कूल की तरह विकसित करेंगे एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे।
2. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को सरकारी कर्मचारी की तरह मान्यता देते हुए वेतनमान देने का नियम बनायेंगे, जिसमें वेतन वृद्धि, पदोन्नति, अनुकम्पा नियुक्ति, मातृत्व अवकाश एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन की सुविधा देने के लिए न्याय करेंगे।
3.नीति में प्रावधान कर मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का दर्जा देने का उपाय करेंगे।
4. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को स्वयं का आवास बनाने के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
5. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका / मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का परिवार सहित 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा करायेंगे।
6. परियोजना अधिकारी व सुपर वाइजर की ग्रेड-पे सुधारेंगे एवं पदोन्नति करेंगे।
7. निष्कासित किए गए संविदा ECCE कोऑर्डिनेटर एवं NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारी को सेवा का अवसर प्रदान करेंगे, प्राथमिकता देंगे, वर्तमान में NNM योजना के आउटसोर्स कर्मचारियों को निरंतर सेवा के अवसर प्रदान करेंगे।
इससे पहले भी कमलनाथ कई ऐलान कर चुके है। बता दें, बे अपने किए वादों को दोहराते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है। ऐसे में फिर कमलनाथ ने कई बड़े वादे किए और युवाओं, बच्चों आदिवासियों और गौधन के लिए ये वचन दिए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर- कमलनाथ के युवाओं, बच्चों आदिवासियों और गौधन के लिए ये वादे
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।