इंदौर, मध्यप्रदेश। गुरुवार रात को लव मैरिज करने के तीन माह बाद ही दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को शंका है कि पहले पत्नी ने फांसी लगाई उसके बाद पति भी खुद फंदे पर झूल गया। इस बिन्दु पर भी छानबीन चल रही है कि पति ने पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी उसके बाद खुद फांसी लगा ली। दंपति ने हादसे से पहले सिरोंज के अपने ग्रुप पर आत्महत्या का मैसेज डाला था। उन लोगों ने इंदौर में रहने वाले परिचितों को ये बात बताई। पुलिस को सूचना दी गई। गोविंद नगर जाकर देखा तो पति फंदे पर लटका हुआ था जबकि पत्नी का शव जमीन पर पड़ा था। बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।
न्यू गोविंद नगर में रहने वाले जगमोहन पटेल और मुस्कान ने बीती रात आत्महत्या कर ली। दोनों विदिशा जिले के सिरोंज के रहने वाले हैं। आत्महत्या से पहले दोनों ने अपना सुसाइड नोट सिरोंज के वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किया। सिरोंज में रहने वाले परिचितों ने इंदौर में अपने परिचितों को इनकी सूचना दी। पुलिस को सूचना देने के बाद ये लोग पुलिस के साथ न्यू गोविंद नगर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो पति का शव फंदे पर लटक रहा था जबकि पत्नी का शव वहीं पास में पड़ा हुआ था। पुलिस ने यहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया है जिसमें जगमोहन पटेल ने अपने ससुराल वालों एवं पत्नी के बायफ्रेंड पर प्रताड़ित करने, पांच लाख मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
क्या लिखा है सुसाइड नोट में..?
सुसाइड नोट में दंपत्ति ने किसी कुशवाह नामक व्यक्ति द्वारा प्रताड़ित करने की बात लिखी। सिरोंज के ग्रुप में जुड़े दोस्तों को ये सुसाइड नोट डाला गया था। सुसाइड नोट मं लिखा है कि मैं जगमोहन पटेल, मेरी पत्नी मुस्कान के पिता राजू माली, मां विनीता माली, मुस्कान की नानी कृष्णाबाई, भाई गोलू एवं मुस्कान के बॉयफ्रेंड संजीव कुशवाह ने एक साथ मिलकर प्लान बनाया। इन सभी ने मुझे 21 अप्रैल 2021 को रात तीन बजे संजीव के घर बुलाया। सभी ने मुझसे पांच लाख रुपए मांगे। मैंने मना किया तो सभी ने मारा और जान से मारने की धमकी दी। संजीव और ससुर राजू ने मुझे धमकी दी कि पुलिस के पास गया तो तुझे और तेरे घर वालों को जान से मार देंगे, क्योंकि मुस्कान के पिता ने संजीव से एक लाख रुपए ले रखे हैं। मुस्कान के पिता ने संजीव का इसलिए साथ दिया। संजीव ने कहा कि मुस्कान को मेरे पास छोड़कर जाए नहीं तो तुझे मार दूंगा। मैंने और मुस्कान ने अपनी मर्जी से शादी की थी इसलिए इन लोगों ने हम दोनों को बहुत परेशान किया। मैं इन सभी की वजह से आत्महत्या कर रहा हूं मेरी मौत के जिम्मेदार ये सभी लोग हैं।
बाणगंगा पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट की पड़ताल हैंड राइटिंग एक्सपर्टस से करवाई जाएगी। जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जगमोहन और मुस्कान के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। सुसाइड नोट में जिस संजीव कुशवाह का नाम सामने आया है उसके बारे में भी छानबीन की जाएगी। दूसरी ओर पता चला है कि सुसाइड नोट के बारे में पता चलने के बाद जगमोहन के ससुराल वाले एवं संजीव कुशवाह सिरोंज से गायब हो गए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।