Jitu Patwari remember former Prime Minister Atal Bihar Vajpayee Raj Express
मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी को पदभार ग्रहण के दिन क्यों याद आए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी

जीतू पटवारी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर को हटाया गया है। यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी में किस तरह से नफरत भरी हुई है।

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी अब अपने वरिष्ठ नेताओं की भावनाओं की भी नहीं कर रही कद्र।

  • अब नेहरु की तस्वीर को हटाया गया, बीजेपी की नफरत इतनी बढ़ गई ।

  • महापुरुषों की तस्वीरें भी सदन में रखना नहीं चाहती है बीजेपी ।

Why did Jitu Patwari remember former Prime Minister Atal Bihar Vajpayee? : भोपाल, मध्यप्रदेश । इन दिनों अधिकांश नेताओं को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी बहुत याद आ रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को मध्यप्रदेश के नवनियुक्त कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भी अटल बिहारी वाजपेयी याद आए। उन्होंने वाजपेयी का जिक्र करते हुए बीजेपी को जमकर घेरा।

जीतू पटवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नफरत इतनी बढ़ गई है कि अब वे महापुरुषों की तस्वीरें भी सदन में रखना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के ही वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजेपीयी ने सदन में कहा था कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर सदन में होना चाहिए, जिसके बाद सदन में नेहरु की तस्वीर लगाई गई थी, ऐसे नेता की भावनाओं को भी बीजेपी ने दरकिनार किया है। बीजेपी अब अपने वरिष्ठ नेताओं की भावनाओं की भी कद्र नहीं कर रही है। यही वजह है कि अब जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर को हटाया गया है। यह दर्शाता है कि बीजेपी में किस तरह से नफरत भरी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT