बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे CM Social Media
मध्य प्रदेश

बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे CM, कहा- कांग्रेस ने घबरा कर बदल दिए टिकट

बैतूल, मध्यप्रदेश। सीएम ने बैतूल में आयोजित जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान कहा कि, मैं वचन देता हूं इनके भविष्‍य के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा, इनकी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं आने दूंगा।

Priyanka Yadav

हाइलाइट्स :

  • आज बैतूल जिले में आयोजित जनसभा को सीएम ने किया संबोधित

  • बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे CM शिवराज

  • कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा- अब कांग्रेस 'टिकट बदल कांग्रेस' हो गई

बैतूल, मध्यप्रदेश। "अब कांग्रेस टिकट बदल कांग्रेस बन गई है कांग्रेस ने घबराकर कई जगह टिकटों में बदलाव किया है। कांग्रेस की हालत बहुत ही अजब-गजब हो गई है। बीजेपी को जनसमर्थन मिल रहा है और हम लोग जनता के सहारे आगे बढ़ रहे हैं" ये बात आज सीएम शिवराज ने बैतूल जिले में कही है।

CM ने बैतूल के मुलताई में एक जनसभा को किया संबोधित

बता दें, सीएम शिवराज ने आज बैतूल जिले के मुलताई में एक जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के टिकट बदलने पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की हालत अजब गजब हो गई है। सोनिया कांग्रेस, खड़गे कांग्रेस के बाद मध्यप्रदेश में कमलनाथ कांग्रेस हो गई। पार्टी में टिकटों को लेकर घमासान भी मचा।

अब कांग्रेस 'टिकट बदल कांग्रेस' हो गई है: CM

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से आज चार विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने को लेकर सीएम ने कहा कि अब कांग्रेस ‘टिकट बदल कांग्रेस’ हो गई है। पार्टी ने घबराकर कई जगह टिकट बदल दिए हैं। कांग्रेस में आगे क्या होने वाला है, अभी देखते हैं।

"कपड़ा फाड़ कांग्रेस" अब "टिकट बदल कांग्रेस" बन गई है... आगे-आगे देखिये, होता है क्या?
CM शिवराज

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ जी को जवाब देना होगा, सत्‍ता में आते ही क्‍यों उन्‍होनें मेरे बच्‍चों को लैपटॉप और साइकिल के पैसे देना बंद कर दिए थे ? कांग्रेस ने बेटियों को शादी के पसे नहीं दिए थे, संबल योजना बंद कर दी, तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी थी, ऐसा क्‍यों किया कमलनाथ जी ? जवाब देना होगा...

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे भाइयों-बहनों, आप सभी मेरे परिवार का हिस्‍सा हैं और इसलिए मैं सरकार नहीं, परिवार चलाता हूं। मैं जहां जाता हूं, मेरे भांजे-भांजियां मामा-मामा बोलते हुए मेरे पास चले आते हैं। मैं वचन देता हूं इनके भविष्‍य के लिए मैं निरंतर कार्य करता रहूंगा, इनकी पढ़ाई में कभी बाधा नहीं आने दूंगा। "जन-जन को साथ लेकर चल रहे हैं... विकास पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सदैव प्रत्येक प्रदेशवासी को अपने परिवार का हिस्‍सा मानकर सरकार चलाई है, हमारे लिये जनता की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है"

आज बैतूल जिले के मुलताई में भाजपा प्रत्‍याशी चंद्रशेखर देशमुख के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर जनता से विजय का आशीर्वाद मांगा।
CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT