आष्टा में आयोजित जनसभा को सीएम ने संबोधित किया  Social Media
मध्य प्रदेश

जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर बरसे CM, कहा- "कांग्रेस ने आष्टा के साथ हमेशा अन्याय किया"

आष्टा, मध्यप्रदेश : आष्टा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित जनसभा को सीएम शिवराज ने संबोधित किया और कहा- भाजपा ने विकास के जितने काम किये, आप बताइये कि कांग्रेस ने कभी किये।

Author : Priyanka Yadav

आष्टा, मध्यप्रदेश। रायसेन, बुधनी के बाद अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आष्टा पहुंचे है। यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर कहा कि BJP के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये। वहीं आष्टा में आयोजित जनसभा में सीएम शिवराज ने विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला है।

Ashta में BJP द्वारा आयोजित जनसभा :

जनसभा में सीएम ने कांग्रेस पर बोला हमला-

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा- आष्टा की जनता मेरे दिल में बसी है और आपका प्रेम रोम-रोम में बसा है, भारतीय जनता पार्टी ने विकास के जितने भी काम किये, आप बताइये कि कांग्रेस ने कभी किये है क्या। सीएम बोले- कमलनाथ जी की 15 महीने तक सरकार रही, लेकिन आष्टा में विकास के कोई कार्य नहीं हुए। इससे पहले भी जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें थीं, तो विकास नहीं किया। आष्टा के साथ कांग्रेस ने हमेशा अन्याय किया।

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा-

आगे मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, आष्टा में पेयजल व्यवस्था के लिए मैंने जो धनराशि भेजी उसका यहां की कांग्रेस की नगर परिषद ने ढंग से इस्तेमाल नहीं किया। सारी धनराशि बर्बाद कर दी। दुख है कि, पर्याप्त धनराशि के बावजूद आष्टा का विकास नहीं हो पाया। कमलनाथ जी पैसे की कमी का रोना रोते थे। 16 साल मुझे मुख्यमंत्री रहते हो गए, मुझे कभी पैसे की कमी नहीं आई।

आष्टा में सीएम शिवराज ने कही ये बातें

  • दिल में अगर तड़प हो, तो कोई भी काम असंभव नहीं है। मैं आज आष्टा वालों को वचन देता हूं कि नगर पालिका ने जो संकल्प पत्र बनाया है, पूरा करके मैं दूंगा।

  • एक तरफ आष्टा का विकास, दूसरी तरफ प्राणों से प्यारी जनता का कल्याण हमारी प्राथमिकता है।

  • मेरे युवा बेटे-बेटियों, तुम्हारे उद्यमी बनने का सपना मैं साकार करूंगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में एक से 50 लाख रुपये तक बैंक लोन देंगे और उस लोन की वापसी की गारंटी हम देंगे एवं ब्याज पर सब्सिडी भी।

  • निजी स्कूलों को भी 25% प्रवेश गरीब एवं निम्न मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को देकर पढ़ाना होगा। उनकी फीस उनके मामा 'शिवराज' देंगे।

  • स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत आष्टा में 1000 से अधिक स्ट्रीट व्यवसायियों को 10 हजार का ऋण दिया गया है। आप इसकी वापसी करेंगे, तो 20 हजार और इसकी वापसी पर 50 हजार तक का ऋण दिया जाएगा।

  • मध्यप्रदेश की धरती पर शांति, कानून व्यवस्था के साथ बहन-बेटियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिसने भी डराने की कोशिश की, बहन-बेटियों पर बुरी नजर डाली, उसकी संपत्ति बुलडोजर चलाकर नेस्तनाबूद कर देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT