बढ़ता अतिक्रमण घटता तालाब Syed Dabeer-RE
मध्य प्रदेश

बढ़ता अतिक्रमण घटता तालाब, जाने बड़े तालाब पर सबसे ज्यादा कहाँ हैं अवैध कब्ज़ा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब की खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है, लेकिन अतिक्रमण का दाग बड़े तालाब की खूबसूरती को कम कर रहा है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल की शान बड़ा तालाब अब बड़ी तेजी से अवैध कब्जे से घटता जा रहा हैं। बता दें कि इन कब्जों के चलते तालाब का आकार बहुत सिकुड़ चुका है। भोपाल के बड़े तालाब की खूबसूरती दुनियाभर में मशहूर है लेकिन अतिक्रमण का दाग बड़े तालाब की खूबसूरती को कम कर रहा है।

हर साल बढ़ रहा है अतिक्रमण का दायरा :

बताते चलें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल अतिक्रमण का दाग बड़े तालाब की खूबसूरती को कम करता जा रहा है। बता दें कि बड़ा तालाब शहर के लिए जितना जरूरी है। वही जिम्मेदार एजेंसिया इसको लेकर उतनी उदासीन और लापरवाह हैं। प्रदेश की राजधानी के बड़े तालाब में हर साल अतिक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है।

सिर्फ टीन टपरों पर ही चलता हैं बुल्डोजर :

बता दें कि कार्यवाही के बाद भी सिर्फ टीन-टपरों पर ही बुल्डोजर चलाया जाता है लेकिन पक्के कब्जों पर हथौड़ा चलने की किसी की हिम्मत नहीं होती है। कोई भी कार्यवाही पक्के और बड़े निर्माण पर नहीं होती है और यही वजह है कि हर साल तेजी से होते गए नए कब्जे भोपाल के बड़े तालाब की सरहद को कम करते जा रहे हैं।

आइए जानें भोपाल के बड़े तालाब पर सबसे ज़्यादा कहाँ है अवैध कब्ज़ा-

-खानूगाव क्षेत्र में 100 से ज्यादा अवैध कब्जे ।

-हलालपुर क्षेत्र में 20 से ज्यादा अवैध कब्जे ।

-बेहटा में भी 100 से ज्यादा अतिक्रमण।

-भैसाखेड़ी में 60 से ज्यादा अवैध कब्जे।

-भदभदा के आस पास 250 से ज्यादा अतिक्रमण।

-तालाब के आस पास 500 से ज्यादा अतिक्रमण।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बड़े तालाब पर अतिक्रमण मामले को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तक हमने ऐसा मास्टर प्लान तैयार किया था कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का बड़ा तालाब अतिक्रमण मुक्त हो जाता, लेकिन अब ये जिम्मेदारी शिवराज सरकार की है।

बता दें कि इस मामले में जब नगरीय मंत्री से बात की गई तो उन्होंने अतिक्रमण को जानकारी से इनकार कर दिया और इस मामले में आगे कहा कि संबंधित विभाग कार्यवाही करते रहते हैं और जहां से कब्जे का पता चलता हैं वहा तुरंत निर्देश देंगे। वहीं इस मामले में भोपाल कलेक्टर का कहना है कि अगर कही भी अवैध कब्जा होता है तो इसकी कार्यवाही होगी, इसके लिए एसडीएम को निर्देश दिए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT