ग्वालियर, मध्यप्रदेश। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को जयारोग्य अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने एसएसपी अमित सांघी को एक पर्ची देते हुए कहा कि कहां गए यह ऑक्सीजन सिलेंडर इसकी जांच करो और पूरी पड़ताल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करो। एसएसपी ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि जेएएच प्रबंधन से छह बार जानकारी मांगी जा चुकी है पर उपलब्ध नहीं कराई जाती। बिना जानकारी के हम कैसे जांच शुरू कर सकते हैं। यह सुन जेएएच अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ बोले कि जानकारी आज ही उपलब्ध करा दी जाएगी।
कोरोना की दूसरी लहर के लिए जेएएच को नए 402 सिलेंडर उपलब्ध कराए गए थे। इसके पहले से भी जेएएच के पास आक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता थी। पर दूसरी लहर के दौरान संभागायुक्त की जांच में 341 सिलेंडर गायब पाए गए। जिसकी शिकायत कंपू थाना में दर्ज कराई गई। पर कंपू पुलिस आक्सीजन सिलेंडर की जांच में एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकी। जांच आगे न बढ़ पाने के पीछे एसएसपी अमित सांघी और कम्पू थाना प्रभारी का कहना है कि जेएएच प्रबंधन जब तक जानकारी नहीं देगा, हम जांच कैसे शुरू कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री के सामने जेएएच प्रबंधन ने शुक्रवार को जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही, लेकिन अब देखना है कि क्या जेएएच प्रबंधन एसएसपी और कम्पू थाना प्रभारी को जानकारी उपलब्ध कराता है या नहीं?
275 सिलेंडर मिले जेएएच को :
जेएएच प्रबंधन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा की ओर से 40 लाख रुपए के 275 आक्सीजन सिलेंडर हाल ही में खरीद कर दिए गए। जेएएच के पास इस वक्त 548 सिलेंडरों की उपलब्धता हो चुकी है। यदि गायब होने वाले 341 सिलिंडर मिल जाते हैं जो जेएएच के पास लगभग 889 सिलेंडरों की उपलब्धता होगी। पर जेएएच प्रबंधन गायब सिलेंडरों की कहानी पर चुप्पी साधे बैठा है और 548 सिलेंडरों की उपलब्धता दिखा रहा है।
रंगाई पुताई की हुई थी शिकायत, अब होगी जांच :
दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में लोग कोविड से बचाव के प्रयास में लगे थे। इधर, जेएएच की किचन में ऑक्सीजन सिलेंडरों की रंगाई-पुताई हो रही थी। इसकी शिकायत सुपर स्पेशियिलटी के कुछ कर्मचारियों ने लिखित में की। कर्मचारियों ने लिखा कि सुपर स्पेशियलिटी के नए 40 डी टाइप सिलेंडरों पर सफेद व काला रंग पोता गया और उस पर रोटरी क्लब लिखा गया। पर इस शिकायत को जेएएच प्रबंधन ने फाईलों में दबा दिया था। अब एसएसपी इसकी जांच करेंगे।
इनका कहना :
अगर ऑक्सीजन सिलेंडरों की जानकारी होती तो यह हम पहले ही दे देते। जानकारी नहीं देते तो मारो-पीटो।आशीष सक्सेना, संभागायुक्त
अस्पताल से गायब हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों की जांच करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निर्देश दिए हैं। जेएएच प्रबंधन से छह बार जानकारी मांगी जा चुकी है, लेकिन अभी तक उपलब्ध नहीं कराई है। जानकारी मिलते ही प्रभावी ढंग से जांच की जाएगी।अमित सांघी, एसएसपी
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।