दर्शन रावल ने CM शिवराज से की मुलाकात Social Media
मध्य प्रदेश

आज सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार Darshan Raval ने CM शिवराज से की सौजन्य भेंट

MP: आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दर्शन रावल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, इस दौरान यूथ पॉलिसी को लेकर हुई चर्चा...

Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। दर्शन रावल एक भारतीय गायक और संगीतकार हैं। आज सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार दर्शन रावल (Darshan Raval) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से मिलने भोपाल पहुंचे, मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में दर्शन रावल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सौजन्य मुलाकात की है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, युवाओं के रॉक स्टार दर्शन रावल का भोपाल आगमन पर हार्दिक स्वागत करते हैं।

सीएम शिवराज ने दर्शन रावल के साथ यूथ पॉलिसी के बारे में की चर्चा :

इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दर्शन रावल के साथ यूथ पॉलिसी के बारे में चर्चा की और कहा- हमको अच्छे टैलेंट को और सर्च करने की जरूरत हैं, गांव कस्बों से भी टैलेंट उभरे, संस्कृति विभाग दर्शन के साथ मिलकर इस तरह के आयोजनों को लेकर प्रयास कर सकता है।

  • MP में कलाकारों के लिए टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म बनाया जाएगा।

  • संस्कृति विभाग के साथ मिलकर गांव-कस्बों के कलाकारों को मौका देने के लिए काम किया जाएगा।

  • गायन, लोक कलाओं, संगीत से जुड़े बच्चों को फैलोशिप दी जाएंगी।

मैं CM शिवराज सर की लाइफस्टाइल देखकर बहुत प्रेरित हुआ हूँ: दर्शन रावल

वही, सुप्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार दर्शन रावल ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सर की लाइफस्टाइल देखकर बहुत प्रेरित हुआ हूँ। मैं भी अपने जन्मदिन पर पौधा लगाऊँगा। आगे दर्शन रावल ने कहा कि, बहुत सिंगर्स हैं, जो लोगों तक नहीं पहुँच पाते हैं। मैं सर के साथ मिलकर उन लोगों को आगे लाने और मौका देने की कोशिश करूँगा।

दर्शन रावल ने सीएम शिवराज के साथ किया पौधारोपण :

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आए गायक और संगीतकार दर्शन रावल (Darshan Raval) ने आज स्मार्ट सिटी पार्क में सीएम शिवराज के साथ पौधारोपण किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT