भोपाल में किया शादी का रिसेप्शन Raj Express
मध्य प्रदेश

भोपाल में किया शादी का रिसेप्शन, उमड़ी भीड़ ने उड़ाई नियमों की धज्जियां

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना काल में भी एमपी की राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र में धूम धाम से किया रिसेप्शन, शादी समारोह में कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ाई धज्जियां।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां महामारी कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, तो वहीं इस बीच लगातार सरकार और पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील कर रहा है, ऐसे में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं, अब कोरोना नियमों का उल्लंघन का ताजा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है।

ताजा मामला थाना गौतम नगर का :

बता दें कि एमपी में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से आमजन को बचाने के लिये सरकार ने लॉकडाउन लगाया है। सरकार ने इसके तहत कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सख्त लॉकडाउन के साथ ही धूम धाम से विवाह समारोह के आयोजन पर रोक लगाई है। बावजूद इसके, बहुत से लोग ऐसे में नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसी ही ताजा खबर भोपाल के थाना गौतम नगर से सामने आई है।

27 मई को थाना गौतम नगर क्षेत्र में किया शादी का रिसेप्शन

मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल मे भी परमू कुशवाह ने अपने पुत्र की धूम धाम से शादी की है, 27 मई को राजधानी भोपाल के थाना गौतम नगर क्षेत्र प्रेम नगर सी ब्लॉग शिव मंदिर के पास शादी का रिसेप्शन किया गया, बता दें कि शादी के रिसेप्शन में 200 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए, सभी ने बिना मास्क, सोशल डिस्टेंस गाइडलाइन का खुले तौर पर उल्लंघन किया।

पुत्र की सागर में बाजे के साथ लगाई थी बारात :

बताते चलें कि परमू कुशवाह ने अपने पुत्र की ग्राम मालथौन जिला सागर में बाजे के साथ बारात लगाई थी, वहां भी जमकर कोरोना प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाई थीं, उसके बाद अब भोपाल में रिसेप्शन कर फैलाया कोरोना का ख़तरा, वहीं, प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर कोई कार्रवाई नहीं और ऐसे समय में पुलिस-प्रशासन खामोश है।

आपको बताते चलें कि इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है, सभी सार्वजनिक जगहों, धार्मिकों स्थलों को बंद कर दिया गया है, इस बीच कुछ लोगों द्वारा शादी-ब्याह के नाम पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT