MP Weather Update Syed Dabeer Hussain - RE
मध्य प्रदेश

Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में MP में बारिश की जताई संभावना

Bhopal, Madhya Pradesh: मानूसन के आने के बाद से भोपाल समेत अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, आज फिर मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना जताई है।

Author : Priyanka Yadav

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में मानसून पल-पल में अपना मिजाज बदल रहा है, बता दें कि प्रदेश में मानूसन के आने के बाद से राजधानी भोपाल समेत अनेक स्थानों पर बारिश का दौर जारी है, वहीं, आज फिर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के अनुसार मौसम की स्थिति-

बताते चलें कि मध्य प्रदेश में मानूसन के आने के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने कहा- प्रदेश में अभी लो प्रेशर एरिया नहीं बन रहा है। इसके चलते तेज बारिश की संभावना कम है, हालांकि अरब और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में शाम के समय हल्की बारिश के आसार हैं।

बताते चलें कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं होने से कल बारिश पर ब्रेक लगा था, वहीं, आज कम दबाव का क्षेत्र बनने पर बारिश का दौर फिर शुरू होगा, आज यानि मंगलवार को सागर में बादलों की आवाजाही रहेगी और कुछ क्षेत्रों में बौछारें पड़ने की संभावना है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, चंबल और ग्वालियर, शहडोल एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जारी की है।

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश दर्ज

बताते चलें कि, मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। इसमें सतना में 39.0 एमएम, उज्जैन 2.0 एमएम, शाजापुर में 4.0 एमएम, खंडवा में 3.0 एमएम और गुना में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

MP में इस वर्ष तय समय से पहले मानसून ने दी दस्तक

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में इस वर्ष तय समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में मानसूनी वर्षा का सिलसिला जारी है, वातावरण में नमी की वजह से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT