हाई लाइट्स
भिंड के बोरेश्वर मंदिर के नाम में गुर्जर शब्द जोड़ने की मांग।
भिंड चम्बल में सक्रिय हुए है गुर्जर नेता।
'भदावर' शब्द को मिटाकर 'गुर्जर' शब्द लिख दिया, इसके बाद शुरू हुआ विवाद।
इस मामले को लेकर क्षत्रिय समाज की करणी सेना ने पुलिस की तरफ भी किया रूख।
भिंड पुलिस अधीक्षक को करणी सेना द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया था।
Warning in Gurjar Mahapanchayat: मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर इलाके के बोरेश्वर धाम शिव मंदिर को लेकर दो समुदाय आमने -सामने आ आ गए है। इस विवाद की वजह से गुर्जर समाज ने रविवार को गुर्जर महापंचायत सभा मेहगाँव में आयोजित की थी जहाँ उन्होंने मध्यप्रदेश में महाआंदोलन करने की चेतावनी दी है। उन्होंने बोरेश्वर मंदिर के नाम के साथ 'गुर्जर, शब्द को जोड़ने की मांग की है।
मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर इलाके में बोरेश्वर धाम शिव मंदिर है। जो प्राचीन काल से लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है पर पिछले कुछ समय से यह मंदिर विवादों से घिरा हुआ है। बताया जा रहा है कि, भिंड के बोरेश्वर धाम शिव मंदिर में पुरात्तव विभाग ने साइन बोर्ड लगाया था जिसमें किसी ने 'भदावर' शब्द को मिटाकर 'गुर्जर' शब्द लिख दिया है। इसी के बाद इस विवाद की शुरुआत हुई है। इस मामले को लेकर क्षत्रिय समाज की करणी सेना द्वारा पुलिस में कार्यवाई करने लिए आवेदन भी दिया गया था। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने पर भिंड पुलिस अधीक्षक को करणी सेना द्वारा ज्ञापन भी सौंपा गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।