हाइलाइट्स :
पहले चरण में छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।
6 संसदीय सीटों पर वोटिंग टाइम सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा ।
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है। पहले चरण में बालाघाट सीट शामिल हैं नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की 3 विधानसभा क्षेत्र लांजी, बैहर और परसवाड़ा में सुबह 7 से 4 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि शेष जगह सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, इसमें बालाघाट संसदीय सीट भी मतदान होगा। खास बात यह है कि प्रदेश की सभी 6 संसदीय सीटों पर वोटिंग टाइम सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है, लेकिन नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की तीन विधानसभाओं में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही वोटिंग होगी।
इन संसदीय सीटों के लिए मतदान:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन के अनुसार पहले चरण में छह सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-11 सीधी, क्रमांक-12 शहडोल (अजजा) क्रमांक-13 जबलपुर, क्रमांक 14 मंडला (अजजा), क्रमांक-15 बालाघाट और क्रमांक-16 छिंदवाड़ा शामिल हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक -15 बालाघाट के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-108 बैहर, 109-लांजी और 110-परसवाड़ा में मतदाता सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही मतदान कर सकेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।