MP पंचायत चुनाव का दूसरा चरण: आज मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से शुरू वोटिंग दोपहर 3 बजे तक होगी। पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव मतपत्र के माध्यम से मतदान द्वारा कराया जा रहा है, दूसरे चरण में 47 जिलों में 106 जनपद की 7655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग है।
मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह :
MP पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है, मतदान को लेकर मतदाताओ में उत्साह दिख रहा है, मतदान में मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे। बता दें, मतदान केंद्रों में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जा रही है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही मतदाता पहुंच रहे हैं। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण में जिले के विकासखण्ड गंधवानी, उमरबन, धरमपुरी तथा मनावर के मतदान केंद्रों पर लोग उत्साह से अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं।
वहीं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 उम्र की बाधा भी नहीं रोक पा रही है मतदाताओं को मतदान करने से, आगे आकर कर रहे है अपने मताधिकार का प्रयोग। दिव्यांग मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सहभागिता निभाई।
ग्राम सीवल निवासी 92 वर्षीय श्रीमति माऊली बाई ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अन्य मतदाताओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनी ।
ग्राम घोघसा निवासी बुजुर्ग बुरली पति बुरसिंह ने पूरे उत्साह से अपने मत का उपयोग किया।
पंचायत निर्वाचन में बुजुर्ग मतदाताओ ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपना वोट दिया।
जैतहरी जनपद के ग्राम जमुड़ी की 72 वर्षीय झुमकी बाई ने मतदान कर सभी लोगों से मतदान करने की अपील की।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मतदान कार्य की लगातार कर रहे है निगरानी
➡️भिंड में कलेक्टर एवं एसपी ने शा.प्रा.वि. रमटा में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022, द्वितीय चरण के मतदान में मतदाताओं द्वारा किए जा रहे मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
➡️उज्जैन में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने घटिया जनपद के ग्राम पंचायत सोडंग के मतदान केंद्र में जाकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
➡️जबलपुर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी. ने आज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के द्वितीय चरण के मतदान के दौरान शहपुरा ब्लॉक के बेलखेड़ा मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेलखेड़ा के 8 मतदान केंद्रों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिए।
➡️ कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका शुक्ला ने विकासखण्ड नटेरन के शासकीय माध्यमिक शाला भवन नरखेड़ा जागीर में बनाए गए मतदान केंद्र का संयुक्त रुप से जायजा लिया।
मतदान प्रत्येक नागरिक का प्रथम कर्तव्य है। आज मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान है। आप सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और मध्य प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी बनें।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 𝟐𝟎𝟐𝟐 का द्वितीय चरण -- सुबह 𝟎𝟗:𝟎𝟎 बजे तक
मतदान का कुल प्रतिशत 𝟏𝟓.𝟎𝟎%
महिला मतदाता - 𝟏𝟒.𝟎𝟎%
पुरूष मतदाता -𝟏𝟔.𝟎𝟎%
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।