भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में जहां घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, वहीं इस संक्रमण के स्तर को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं इस बीच ही आज मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पहुंचे, बता दें कि भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पहुंचकर सारंग और कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का किया निरीक्षण :
मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कलेक्टर के साथ आज भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर ऑक्सीजन युक्त आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट-
मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ट्वीट कर कहा कि आज भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 6 स्थित 320 ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस का भोपाल कलेक्टर के साथ निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, इसी के साथ स्टेशन पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इसके शुरू होने से कोविड मरीज़ों को काफ़ी राहत मिलेगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और अस्पतालों में बेड के लिए मची आपाधापी के बीच मदद के लिए रेलवे आगे आया है, पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर 20 कोविड देखभाल कोच की व्यवस्था की है, भोपाल में भारतीय रेल ने 20 कोविड केयर कोच की व्यवस्था की है, जिसमें 320 बेड हैं। ये कोच 25 अप्रैल से पूरी तरह कार्य करना आरंभ कर देंगे, भोपाल स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर रविवार से शुरू होने वाले आइसोलेशन ट्रेन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
आपको बताते चलें कि प्रदेश में जहां कोरोना के संक्रमण को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं मध्यप्रदेश में बेड, ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी पूरी नहीं हो पा रही है, कोविड के बिगड़े हालात के बीच भोपाल के अस्पतालों में कम पड़ते बेड के कारण रेलवे ने ये अच्छा तरीका खोजा है, करीब 22 कोच की ट्रेन भोपाल स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह पर खड़ी कर दी गई है। इसमें शुरुआती तौर पर कई लोगों के आइसोलेट होने की व्यवस्था की गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।