Vishwakarma Puja 2022 Social Media
मध्य प्रदेश

Vishwakarma Puja 2022: नेताओं ने सभी देश व प्रदेशवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं

Vishwakarma Jayanti 2022: हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा की जाती है और विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर आज मध्यप्रदेश के नेताओं ने सभी को दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी है।

Priyanka Yadav

Vishwakarma Jayanti 2022: आज विश्वकर्मा पूजा है। हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा का विशेष महत्व है। हर साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने सभी देश व प्रदेशवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा-

ॐ आधार शक्तपे नम:

ॐ कूमयि नम:

ॐ अनंतम नम:

ॐ पृथिव्यै नम:

विश्वकर्मा जयंती की आपको हार्दिक बधाई! भगवान विश्वकर्मा,प्रदेश के नवनिर्माण व जनकल्याण के समस्त संकल्पों की सिद्धि के लिए नव ऊर्जा व अथक कार्य करने की सामर्थ्य प्रदान करें तथा सबका मंगल और कल्याण करें;यही कामना करता हूं।

सभी देश व प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं! निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे। देश व मध्यप्रदेश उन्नति के शिखर पर पहुंचे, यही मेरी प्रार्थना है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

वीडी शर्मा ने किया ट्वीट :

वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- वास्तुकला के देव और कलात्मक रचनाओं में सर्वश्रेष्ठ भगवान विश्वकर्मा जयंती पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। अपने परिश्रम, रचनात्मकता और सृजनशीलता से राष्ट्रनिर्माण में जुटे नये भारत के सभी शिल्पियों को सादर वंदन। भगवान विश्वकर्मा की कृपा सभी पर बनी रहे।

मंत्री सारंग ने किया ट्वीट :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- शिल्पकला के क्षेत्र से जुड़े कलाकारों एवं देशवासियों को सृष्टि के रचयिता एवं शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर हम भगवान विश्वकर्मा जी के जीवन से प्रेरणा प्राप्त कर अपना कौशल 'नये भारत' के निर्माण में समर्पित करें।

पीसी शर्मा ने किया ट्वीट :

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- सृजन के प्रतीक, शिल्प कौशल में सर्वोच्च, भगवान विश्वकर्मा को कोटि-कोटि नमन साथ ही भारत के सभी शिल्पकारों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं, जो अपनी मेहनत और कला के साथ राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT