भोपाल, मध्यप्रदेश। देश के साथ-साथ प्रदेश में भी बीते कुछ दिनों से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में चल रही है। कोरोना मामलों की जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvas Sarang) ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 500 पॉजिटिव केस मामले सामने आए हैं।
मंत्री विश्वास सारंग ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज यानि शनिवार को ट्वीट करके एमपी कोरोना अपडेट की जानकारी दी। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया- पिछले 24 घण्टे में 64 हजार 009 टेस्ट किये गये, जिसमें से 500 पॉजिटिव केस आये एवं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 04 हजार 328 है।
वहीं, मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एमपी में कोरोना वैक्सीन के अपडेट की जानकारी दी है।
एमपी Covid-19 Vaccination अपडेट-
15 से 18 आयुवर्ग (प्रथम डोज़)- 4,101,729
15 से 18 आयुवर्ग (द्वितीय डोज़)- 2,430,027
कुल प्रथम डोज़ (18 से 45 आयुवर्ग)- 34,848,275
कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 33,367,371
कुल टीकाकरण- 112,710,398
MP में Corona की रफ्तार पड़ी धीमी :
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ गई है। बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए सरकार तमाम प्रयास किये हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम होने लगी है। बीते दिनों प्रदेश में जो ऑकड़े सामने आ रहे थे वो काफी डरावने थे। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वायरस के ऑकड़े में गिरावट देखने को मिली है।
जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कोरोना नियंत्रण को लेकर ली समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू हटाने के निर्देश दिए थे। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा था कि स्थितियां नियंत्रण में है, लेकिन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अवश्य करें। साथ ही सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा था कि मास्क पहनें, Covid Appropriate Behaviour का पालन करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।