भोपाल, मध्यप्रदेश। बिहार में दारू लोगों के लिए काल बनती जा रही है। बिहार में कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। इसके बाद भी न तो लोग शराब पीना छोड़ रहे हैं, न ही शराबबंदी सफल हो पा रही है। ऐसे में एमपी के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का बड़ा बयान सामने आया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बयान देते हुए कहा कि, बिहार में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही हैं, भ्रष्टाचार चरम पर है।
विश्वास सारंग का बड़ा बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishvas Kailash Sarang) ने ट्वीट कर लिखा है कि, जंगलराज में परिवर्तित हो गया नीतीश कुमार का राज। लगातार बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है, भ्रष्टाचार चरम पर है। शराबबंदी केवल कागजों पर है। जहरीली शराब से मौत की घटनाएं रोज सामने आ रहीं हैं और यह उनका कुशासन स्थापित करता है।
जहरीली शराब कांड पर सीएम नीतीश ने दिया था ये बयान
बता दें, बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। ऐसे में बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चौंकाने वाला बयान दिया है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'सबसे पहले 2016 में जहरीली शराब की बात हुई थी। उसके बाद हम लोगों ने जहरीली शराब पर कितना एक्शन कराया। लोगों को जहरीली शराब से सचेत रहना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि, लोगों को याद रखना चाहिए कि शराब नहीं पीना चाहिए। शराब बड़ी बुरी चीज है लेकिन फिर भी कोई पी लेता है। लोगों की मौत पर बिहार के सीएम ने कहा है कि, जो पियेगा वह मरेगा ही। सीएम नीतीश कुमार के इस बयान पर भाजपा नेता जमकर तंज कस रहे है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।