शिकायत से आग बबूला हुआ बिजली कर्मी RE-Mungavali
मध्य प्रदेश

Viral video: शिकायत से आग बबूला हुआ बिजली कर्मी, लाठी से शिकायतकर्ता पर किया हमला

Mungavali News: संबंधित विधुत कर्मी को हटाकर अन्यत्र भेज दिया गया है। हालांकि मामले का निपटारा आपस मे हो गया है।

राज एक्सप्रेस

हाइलाइट्स :

  • विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय मुंगावली कर्मी का वीडियो वायरल।

  • वीडियो में एक युवक दुसरे को अभद्र गलियां दे रहा है।

  • वीडियो शाम से सोशल मीडिया पर वायरल है।

मुंगावली,मध्यप्रदेश (भानु दांगी )। मंगलवार शाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय मुंगावली का बताया जा रहा है वीडियो में एक व्यक्ति जो विधुत कर्मी बताया जा रहा है वह मोटरसाइकिल से डंडा निकालता है और दूसरे युवक पर डंडे से हमला करता है लेकिन युवक अपने दोनों हाथों से डंडा पकड़ लेता है युवक (विधुत कर्मी) दूसरे युवक को अभद्र गालियां भी देता वीडियो में सुनाई पड़ रहा है।

वीडियो में डंडे से हमला करने वाला युवक विद्युत वितरण कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है जानकारी अनुसार जिस व्यक्ति पर हमला किया वह विधुत कर्मी की शिकायत लेकर विधुत वितरण कंपनी कार्यालय पहुँचा था उसके साथ कई अन्य लोग भी थे विधुत कर्मी अपनी शिकायत से आग बबूला हो गया एवं विधुत कंपनी कार्यालय में खड़ी एक मोटरसाइकिल से बंधा हुआ डंडा निकालकर शिकायतकर्ता पर डंडे से हमला कर देता है हालांकि जो दूसरा युवक वीडियो में है वह डंडा अपने दोनों हाथों से पकड़ लेता है जिससे उसको कहीं गंभीर चोट नहीं आई है दोनों में काफी देर तक विवाद होता है दोनों के बीच हुई हाथापाई वीडियो में साफ दिखाई देती है लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत होता है। यह वीडियो शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाc लेकिन हम (RajEexpress) इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते है।

इनका कहना है

इस तरह का मामला संज्ञान में आया है बिल को लेकर उपभोक्ता के साथ कुछ विवाद हुआ था संबंधित विधुत कर्मी के खिलाफ कार्यवाही की गई है संबंधित विधुत कर्मी को यहाँ से हटाकर अन्यत्र भेज दिया गया है। हालांकि मामले का निपटारा आपस मे हो गया है।

नीरज दुबे, डीजीएम विधुत वितरण कंपनी मुंगावली

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT