अनूपपुर में हाथी के हमले से व्यक्ति की मौत Social Media
मध्य प्रदेश

अनूपपुर में हाथी के हमले से हुई एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, फायरिंग में 2 घायल

Anuppur News: अनूपपुर जिले में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।

Author : Priyanka Yadav

हाइलाइट्स-

  • अनूपपुर जिले में हाथी के हमले से युवक की मौत

  • एक व्यक्ति की मौत के बाद भड़के ग्रामीण, किया हंगामा

  • घटनास्थल पर फायरिंग की घटना में 2 लोग घायल

Anuppur News: एमपी में हाथियों (Elephant) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। कई जिले में लगातार जंगली हाथियों द्वारा लोगों पर हमले की घटना सामने आ रही है। अब ताजा मामला मध्यप्रदेश के अनूपपुर से सामने आयाहै। जिले में हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत हो गई, युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।

मामला अनूपपुर जिले के गोबरी गांव का:

यह पूरा मामला अनूपपुर जिले के गोबरी गांव का है यहां हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही गोवरी पगना एवं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भारी मात्रा में एकत्रित हो गई और हंगामा कर वन विभाग की टीम पर हमला करने लगी, ऐसे में घटनास्थल पर फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वही खबर मिली है कि, ग्रामीणों ने वन परीक्षेत्र अधिकारी जैतहरी के शासकीय वाहन को भी तोड़फोड़ दिया गया, स्थिति की जानकारी लगते ही अनूपपुर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,अनूपपुर तथा जैतहरी थानों की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल एवं गोबरी गांव में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगा हुआ है।

डी.सी. सागर ADG शहडोल जोन ने बताया-

इस मामले में डी.सी. सागर ADG शहडोल जोन ने बताया, "दुखद घटना है। वहां जंगली हाथी मौजूद है जिसके कारण मृतक के पार्थिव शरीर तक नहीं पहुंच सके हैं...वहां फायरिंग की घटना में एक युवक और एक बुजुर्ग को गोली लगी है। वे अभी खतरे से बाहर हैं। फायरिंग की घटना की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT